मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के पहले शिवराज सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए ग्वालियर उज्जैन सहित सात जिला कलेक्टर का प्रभार बदला है. आधी रात को की गई प्रशासनिक सर्जरी में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिराज सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में नए कलेक्टर शिवपुरी जिले से अक्षय कुमार सिंह को लाया गया है. रात को हुई प्रशासनिक सर्जरी से 16 आईएएस अफसर प्रभावित हुए हैं. आइए आपको बताते हैं प्रशासनिक सर्जरी से कौन-कौन से जिले प्रभावित है और किन अधिकारियों को मिली कलेक्ट्री की जिम्मेदारी.
राज्य शासन ने देर रात ग्वालियर उज्जैन, खरगोन, बड़वानी, अनूपपुर, सिवनी और शिवपुरी जिला के कलेक्टर को बदला है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि नरेंद्र सिंह तोमर और सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर जिले में अक्षय कुमार सिंह की पदस्थापना की गई है जो कि अभी तक शिवपुरी में कलेक्टर थे. महाकाल की नगरी उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह के स्थान पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बस की पसंद माने जाने वाले आईएएस अधिकारियों में से एक खरगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को मौका दिया गया है. बड़वानी के कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को खरगोन कलेक्टर बनाया गया है.
दो फील्ड पोस्टिंग वाले अफसरों को कलेक्टर बनाया
राज्य शासन द्वारा किए गए तबादलों मैं जबलपुर नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ को अनूपपुर कलेक्टर बनाया गया है. सागर जिला पंचायत के सीईओ क्षितिज सिंघल को सिवनी कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है. अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीणा को मंत्रालय में उप सचिव बनाया है. ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह विक्रम को मुख्यमंत्री का अपर सचिव और अपर प्रबंध संचालक पर्यटन विकास निगम तथा उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम की जिम्मेदारी दी गई.
मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन की अध्यक्षता में 15 जनवरी 2026 गुरुवार को प्रस्तावित कलेक्टर-कमिश्नर वीडियो कांफ्रेंस अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई है। कांफ्रेंस की अगली तारीख शीघ्र घोषित की जा - 14/01/2026
मध्यप्रदेश के प्रधानमंत्री आवास को देश के आईजीबीसी एनईएसटी प्लस रेटिंग में सबसे पहले प्रमाणित होने की ऐतिहासिक उपलब्धि मिली है। यह देश का पहला प्रधानमंत्री आवास है, जिसे यह उपलब्धि हासिल हुई - 14/01/2026
उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार ने भारत सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन' के क्रियान्वयन में देश भर में सर्वश्रेष्ठ स्थान अर्जित करन - 14/01/2026
Leave a Reply