-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
CLP गोविंद सिंह को मिले ED समन पर बवाल, कार्रवाई के तार भोपाल MP की चेतावनी से तो नहीं जुड़े

मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (सीएलपी) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मिले समन पर राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। ईडी के समन में न अपराध का हवाला, न गवाही का जिक्र होने से कार्रवाई पर राजनीतिक षड़यंत्र के आरोपों की घेराबंदी में कांग्रेस जुट गई है। वहीं, यह भी चर्चा शुरू हो गई है कि ईडी की कार्रवाई के तार कहीं भोपाल सांसद की चेतावनी से तो नहीं जुड़े। हम आपको बता रहे हैं ईडी का समन और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह की चेतावनी के बारे में।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह शुक्रवार को दिल्ली दौरे के बाद रात को वापस लौटे हैं। उनका दिल्ली दौरा राजनीतिक नहीं था बल्कि मनी लांड्रिंग जैसे अपराधों में जांच करने वाली एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के समन के सिलसिले में गए थे। ईडी ने 13 जनवरी को जारी इस समन को डॉ. गोविंद सिंह के वैशपुरा पोस्ट भटपुरा तहसील लहार जिला भिंड के पते पर भेजा है। उन्हें 27 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे ईडी दफ्तर में बुलाया गया था लेकिन इस समन में डॉ. सिंह के खिलाफ अपराध या उनकी किस मामले में गवाही है, उसका कोई जिक्र नहीं था।
दिल्ली में नेताओं-कानून विशेषज्ञों से राय लेकर लौटे
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ईडी के समन की तारीख पर दिल्ली पहुंच तो गए लेकिन वहां नेताओं और कानूनी विशेषज्ञों से सलाह मशविरा कर बिना ईडी दफ्तर में उपस्थिति दिए लौट आए। दिल्ली से लौटने के बाद आज नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने मीडिया के सामने ईडी की कार्रवाई के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को 11-11 घंटे बैठाकर परेशान किया जाता है तो इसलिए कानून के जानकारों से समन के बारे में राय ली तो उन्होंने बताया कि समन गलत है। उनके मुताबिक समन में यह उल्लेख होना चाहिए कि किस अपराध या किस मामले में गवाही है।
भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दी थी पोल खोलने की चेतावनी
गौरतलब है कि पिछले दिनों कमलनाथ सरकार के समय हुए सीडी कांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के बयान पर भोपाल की भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने उनकी पोल खोलने की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह लहार के हैं और वे भी वहीं की हैं। उन्होंने कहा था कि जो भी आरएसएस या भाजपा के खिलाफ कुछ बोलेगा उसे वे छोड़ेंगी नहीं। हालांकि इस बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है कि ईडी ने किस मामले में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को समन भेजा है लेकिन यह कयास लगाए जाने शुरू हो गए हैं कि कहीं उसी चेतावनी से ईडी की कार्रवाई के तार तो नहीं जुड़े हैं।
Leave a Reply