-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
इंदौर कांग्रेस का विवाद बढ़ा: अध्यक्ष नियुक्ति होल्ड के बाद अब अनुशासन का डंडा

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्तियों पर उठ रहे सवालों की कड़ी में आज इंदौर जिला अध्यक्ष पद से हटाए गए विनय बाकलीवाल और उनके समर्थकों को नोटिस थमा दिए गए. इसके पहले नियुक्ति के दूसरे दिन ही नए अध्यक्ष द्वारा कार्यभार ग्रहण करते और नियुक्ति को होल्ड कर दिए जाने की घटनाक्रम के बाद जिले के प्रभारी महेंद्र जोशी को कमान सौंप दी गई थी. जानिए किस-किस कांग्रेस नेता पर अनुशासन का डंडा चला है.
रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पीसीसी के 50 उपाध्यक्ष 105 महासचिव और 64 जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई थी मगर इस सूची के जारी होने के कुछ घंटे बाद ही हाईकमान तक शिकायतें पहुंची. प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल द्वारा दो लाइन का आदेश जारी किया गया है कि यह सूची अनंतिम नहीं इसमें संशोधन और कुछ नई नियुक्तियां भी भारत जोड़ो यात्रा के बाद होंगी. प्रदेश प्रभारी अग्रवाल के पत्र के बावजूद इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर हटाए गए विनय बाकलीवाल उनके समर्थक कांग्रेस नेताओं द्वारा विरोध जारी रखा गया.
जिला कांग्रेस भवन के सामने प्रदर्शन माना गया अनुशासनहीनता
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला शहर कांग्रेस इंदौर के अध्यक्ष रहे विनय बाकलीवाल और उनके समर्थकों पर जिला कांग्रेस कमेटी भवन के सामने प्रदर्शन और पुतला दहन को अनुशासनहीनता माना है. विनय बाकलीवाल सहित आठ लोगों को नोटिस जारी कर अनुशासनहीनता पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. व्हाट इस रेन आपत्तिजनक नारेबाजी और पुतला दहन का हवाला देते हुए बाकलीवाल और उनके समर्थकों से जवाब मांगा गया है. इन सभी नेताओं को कांग्रेस कमेटी द्वारा निष्कासन की चेतावनी दी गई है. इनमें से विनय बाकलीवाल सहित तेज प्रकाश राणे, संतोष वर्मा, पुखराज राठौड़, नीलेश सेन सेतु, इम्तियाज बेलिम, संजय बाकलीवाल, गणपत जारवाल और दिनेश झंझरी को यह नोटिस जारी किए है.
Leave a Reply