-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
BJP में चल रही डर्टी पॉलिटिक्स, पार्टी के किस नेता ने यह बात कह कर अपनों को ही घेरा

प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में मंगलवार को कई नेता पहुंचे थे जिनमें वीडी शर्मा-शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्त से लेकर उमा भारती, कैलाश विजयवर्गीय आदि नेता पहुंचे थे। मगर इन नेताओं में से एक नेता ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं पर अफवाहें फैलाने और डर्टी पॉलिटिक्स करने का सनसनीखेज आरोप लगा दिया है। हम आपको बता रहे हैं कि कौन नेता है जिसने अपनी पार्टी के नेताओं पर ऐसा गंभीर आरोप लगाया।
भोपाल में मंगलवार को प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें शराब बंदी, अवैध रेत उत्खनन को लेकर समय समय पर अपनी नाराजगी जता चुकी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शामिल हुईं। वे जब पहुंची तो सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज चले। इनमें से कुछ मैसेज उनके बिना बुलाए पहुंचने जैसे भी थे। भारती ने इस तरह के मैसेज को लेकर आज शाम को ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है।
भारती ने 2018 के समय को याद किया
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि 2018 जैसा माहौल बनाया जा रहा है। तब हम जैसे नेताओं के खिलाफ झूठी अफवाहें फैला जाती थी। उन्होंने प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति में शामिल होने को लेकर अपनी सफाई दी कि वे राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य हैं तो इस नाते प्रदेश कार्यसमिति की भी स्थायी आमंत्रित सदस्य हैं। स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में वे प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में शामिल थी लेकिन यह प्रचारित किया गया कि वे बिना बुलाए बैठक में पहुंची। भारती ने इसे डर्टी पॉलिटिक्स बताया और कहा कि ऐसी झूठी बातें फैलाने से भाजपा को दुश्मनों की जरूरत ही नहीं पडेगी।
Leave a Reply