-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
सिंधिया को तोप नहीं मानने वाली कांग्रेस को कार्यकारिणी के लिए गुना-शिवपुरी में नहीं मिले नेता, छोटे जिले भी उपेक्षित

पूर्व मुख्यंमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जिस केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को तोप मानने से इनकार कर रहे हैं, उनकी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के लिए गुना-शिवपुरी में कोई नेता नहीं मिले हैं। ग्वालियर-चंबल संभाग के शिवपुरी-गुना-अशोक नगर जिलों से पीसीसी की नवगठित कार्यकारिणी में कोई नेता नहीं है। वहीं, कुछ छोटे जिलों को 155 उपाध्यक्ष-महासचिवों की कार्यकारिणी में उपेक्षित कर दिया गया है। आपको बता रहे हैं किस जिले से किसे मिला पीसीसी कार्यकारिणी में जगह।
मध्य प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी रविवार की रात को घोषित कर दी गई है जिसमें कमलनाथ-सुरेश पचौरी के समर्थकों का दबदबा है। मगर इसमें ऐसे भी कुछ नेताओं के नाम हैं जो इनके पसंदीदा नेताओं की सूची में नहीं हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल के प्रभार संभालने के बाद बनी इस कार्यकारिणी में उनके पहले के प्रभारियों से अलग होने की छाप दिखाई दी है। इसके बाद भी कार्यकारिणी में वरिष्ठता को नजरअंदाज किए जाने के कई उदाहरण भी दिखाई दे रहे हैं जिससे दबी जुबान में असंतोष के स्वर भी सुनाई देने लगे हैं।
सिंधिया के इलाके को प्रतिनिधित्व नहीं
155 उपाध्यक्ष व महासचिवों की जंबो कार्यकारिणी में सिंधिया के क्षेत्र गुना-शिवपुरी-अशोक नगर का प्रतिनिधित्व दिखाई नहीं दिया है। इससे यह संदेश जा रहा है कि कांग्रेस को तीन साल बाद भी वहां असरकारक नेता नहीं मिल पाए हैं। निमाड़ के खरगोन, विंध्य के शहडोल जैसे बड़े जिले से लेकर छोटे जिलों के नेताओं को भी कार्यकारिणी में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया है। छोटे जिलों में आगर मालवा, नीमच, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, अनूपपुर और रायसेन शामिल हैं।
जानें किस जिले को मिली जगह
उपाध्यक्ष में मालवा-निमाड़ के देवास, आगर मालवा, रतलाम, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन व बड़वानी, ग्वालियर-चंबल के शिवपुरी, श्योपुर, अशोक नगर व गुना, बुंदेलखंड के छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना व निवाड़ी, विंध्य के शहडोल व उमरिया, महाकौशल के मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर व कटनी, और भोपाल-नर्मदापुरम में के होशंगाबाद, बैतूल, राजगढ़ व रायसेन जिलों को छोड़ दिया गया।
महासचिव में मालवा निमाड़ के आगर-मालवा, नीमच, अलीराजपुर, बुरहानपुर, खरगोन व बड़वानी, ग्वालियर-चंबल के भिंड, शिवपुरी, श्योपुर, अशोक नगर, व गुना, बुंदेलखंड के दमोह व निवाड़ी, विंध्य के सीधी व शहडोल, महाकौशल के अनूपपुर, भोपाल-नर्मदापुरम के रायेसन व हरदा को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।
जानें किस जिले के किस नेता को मिली जगह
उपाध्यक्षः
भोपाल- अजीता बाजपेयी पांडे, गोविंद गोयल, जेपी धनोपिया, महेंद्र सिंह चौहान, मानक अग्रवाल, राजीव सिंह, साजिद अली, साजिद अली एडवोकेट, ताराचंद पटेल,
इंदौर- अभय दुबे, अजय चौरडिया, अर्चना जायसवाल, चंद्रप्रभाष शेखर, शोभा ओझा, स्वप्निल कोठारी
ग्वालियर- अशोक सिंह, बालेंदु शुक्ला, रामसेवक गुर्जर
जबलपुर- नन्हेंलाल धुर्वे
उज्जैन- बटुकशंकर जोशी, नूरी खान,
धार- गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, मुजीब कुरेशी,
बुरहानपुर- हामिद काजी,
शाजापुर- महेंद्र जोशी,
मंदसौर- नरेंद्र नाहटा, सुभाष सोजतिया,
हरदा- अजय शाह,
विदिशा- प्रतापभानु शर्मा,
सीहोर- राजकुमार पटेल,
भिंड- खेजर मोहम्मद कुरेशी, रामप्रकाश यादव,
दतिया- फूलसिंह बरैया,
नरसिंहपुर- रामेश्वर नीखरा,
छिंदवाड़ा- दीपक सक्सेना, गंगा तिवारी,
सिवनी- आशुतोष वर्मा, नेहा सिंह,
बालाघाट- संजय सिंह मसानी, विश्वेशर भगत,
रीवा- रामगरीब बनारसी, संजीव मोहन गुप्त, विमलेंद्र तिवारी,
सीधी- लालचंद गुप्ता
सिंगरौली- मानिक सिंह,
सतना- राजाराम त्रिपाठी,
सागर- प्रकाश जैन,
दमोह- प्रताप सिंह लोधी, तिलक सिंह लोधी,
0000
महासचिवः
भोपाल- अब्दुल नासिर, अमित शर्मा, आसिफ जकी, अवनीश भार्गव, दीपचंद यादव, डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, मुनव्वर कौसर, प्रवीण सक्सेना, संजीव सक्सेना, सुनील बोरसे, ताराचंद साहू,
इंदौर- चेतन यादव, केके यादव, मृणाल पंत, विभा बिंदु डागोर, विनय बाकलीवाल,
जबलपुर- अंजू बघेल, दिनेश यादव, हेमंत पाल, जगदीश सैनी, कादिर सोनी, कौशल्या गोटिया, नरेश सर्राफ, रमेश चौधरी, रशीद एस सिद्दीक, सम्मति सैनी, सौरभ सिंह नाटी,
ग्वालियर- वासुदेव शर्मा,
सागर- भूपेंद्र सिंह मुंहासा, देवेंद्र तोमर, जीवन पटेल, मुकुल पुरोहित, नारायण प्रजापति, प्रभू सिंह ठाकुर, शारदा खटीक, सुनील जैन, वीरसिंह यादव,
पन्ना- अनुराधा शेंगे,
छतरपुर- चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी, राम सिया भारती,
टीकमगढ़- किरण अहिरवार, विकास शर्मा,
दतिया- अशोक दांगी, कमलाप
मुरैना- रामलखन डंडोतिया,
रीवा- ब्रजभूषण शुक्ला, गुरमीत सिंह मंगू, जीतेंद्र सिंह, पवन पटेल, राजेंद्र मिश्रा, शिवप्रसाद प्रधान,
सतना- देवदत्त सोनी, धर्मेश घई, महेंद्र सिंह कुर्मी, राजेंद्र मिश्रा, सुधीर सिंह तोमर,
सिंगरौली- सरस्वती सिंह,
उमरिया- विजय कोल,
छिंदवाड़ा- गंभीर सिंह,
डिंडौरी- देवेंद्र टेकाम,
सिवनी- गुलाब उइके,
नरसिंहपुर- मनीष राय, शेखर चौधरी, सुनील जायसवाल,
कटनी- प्रिदर्शन गौर,
बालाघाट- पुष्पा बिसेन,
मंडला- संजय सिंह परिहार,
रतलाम- फरजाना खान, पारस सकलेचा, यासमीन शेरानी, यूसुफ कडप्पा।
उज्जैन- योगेश शर्मा।
बुरहानपुर- अजय रघुवंशी,
देवास- जयप्रकाश शास्त्री, कैलाश कुंडल,
झाबुआ- जेवियर मेढ़ा,
धार- कुलदीप बुंदेला,
खंडवा- कुंदन मालवीय,
मंदसौर- नवकृष्णा पाटिल, राजेश रघुवंशी,
बैतूल- गोबिंद मुजाल्दा, रामू टेकाम,
सीहोर- कैलाश परमार,
विदिशा- निशंक जैन, शशि राजपूत,
राजगढ़- पुरुषोत्तम दांगी,
होशंगाबाद- सविता दीवान
Leave a Reply