-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
करणी सेना आंदोलन में गाली देने वालों को सीएम शिवराज की माफी, सीएम ने क्या कहा पढ़ें

क्षत्रिय समाज की करणी सेना ने पिछले दिनों भोपाल के जंबूरी मैदान में 21 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गाली देते हुए नारेबाजी की थी जिसको लेकर आज सीएम ने आरोपियों को माफ करते हुए उन्हें अपना बताया है। सीएम शिवराज सिंह ने उन आंदोलनकारियों को माफी के लिए सोशल मीडिया पर टिप्पणी की है, पढ़िये क्या लिखा सीएम ने।
पिछले सप्ताह भोपाल के जंबूरी मैदान पर देशभर से करणी सेना के सैकड़ों लोग तीन दिन तक जमा रहे और कड़ाके की ठंड के बीच उन्होंने दिन-रात आंदोलन किया। उनकी 21 सूत्रीय मांगे थीं। ये लोग मुख्य रूप से आरक्षण समाप्त करने और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचारण निवारण अधिनियम में बिना जांच के गिरफ्तारी के खिलाफ थे। इनमें से कुछ नेताओं का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को न सिर्फ चेतावनी दे रहे थे बल्कि उनकी माता को लेकर गाली भी दे रहे थे। हालांकि राज्य सरकार ने आला अफसरों की कमेटी बनाकर उनकी मांगों के निराकरण का आश्वासन देते हुए आंदोलन तो समाप्त करा दिया था लेकिन आंदोलनकारियों के वायरल वीडियो की सर्वत्र आलोचना होती रही। इसमें आंदोलन समाप्त होने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तुरत-फुरत एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार भी कर लिया।
आज सीएम का ट्वीट आने पर गर्माया मुद्दा
सीएम चौहान ने आज दोपहर में इस मामले में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनकी मां तो बचपन में ही छोड़कर चली गई थीं। स्वर्गवासी मां को गाली देने पर व्यथित भाव से सीएम चौहान ने आंदोलनकारियों को माफ करते हुए कहा कि वे सब अपने हैं। अगर अपनों से कोई गलती हो जाए तो उन्हें अलग नहीं किया जा सकता। उन्हें उन बच्चों से कोई गिला शिकवा नहीं है।
Leave a Reply