-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
विधानसभा चुनाव 2023ः कांग्रेस का स्थानीय व जमीन से जुड़े नेता को टिकट देने का फार्मूला

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनीतिक दलों ने कमर कसना शुरू कर दिया है और टिकट वितरण के लिए फार्मूलों पर सार्वजनिक बयान आने लगे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज अपनी पार्टी के टिकट वितरण के फार्मूले के बारे में टिप्पणी की कि स्थानीय और जमीन नेता को टिकट दिया जाएगा। जिसका क्षेत्र में जमीन पर अच्छा काम रहा हो।
कमलनाथ ने चुनाव में एकबार फिर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि अब नेता और कार्यकर्ताओं के साथ जनता में भी उत्साह है। जिन सीटों पर कांग्रेस काफी समय से हार रही है, उनके बारे में नाथ ने कहा कि फीडबैक में यह सामने आया है कि अब वहां की जनता भी बदलाव चाहती है। पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के अलग-अलग नेताओं के करीबी होने को गलत नहीं माना और कहा कि इसमें कोई कार्यकर्ता किसी नेता और दूसरा किसी अन्य नेता का करीबी होता है जिसमें कोई बुराई नहीं है।
अजय सिंह की आज मुलाकात
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के सतना कार्यक्रम में नहीं आने को लेकर कमलनाथ ने कहा कि वे कहीं और व्यस्त थे। इसकी सूचना उन्होंने मुझे दे दी थी। नाथ ने कहा कि आज अजय सिंह उनसे मुलाकात करने आ रहे हैं।
हेट स्पीच पर भाजपा को सोचने की सलाह
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के हेट स्पीच के खिलाफ कुछ पूर्व अधिकारियों के लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने के सवाल पर कहा कि इस बारे में भाजपा को स्वयं सोचना चाहिए। भाजपा को पहचानना चाहिए कि इसकी जड़ कहां है। उन्होंने पूर्व अधिकारियों के हेट स्पीच के खिलाफ लिखे पत्र का समर्थन किया।
सरकार सबसे बात करे
आरक्षण के विरोध, एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ करणी सेना के आंदोलन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि सरकार को सबसे बात करना चाहिए। वहीं, उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलने के सवाल पर कहा कि वे शिवराज सिंह चौहान की तरह घोषणाएं नहीं करते और इस बार कांग्रेस को ऐतिहासिक जनादेश मिलेगा।
Leave a Reply