ट्रेन में छेड़छाड़ में फंस चुके माननीय ने अब नए साल के जश्न में पिस्टल, पुलिस एक्शन में

विधायक या सांसद बनने के बाद माननीयों का व्यवहार एकदम आम आदमी से अलग हो जाता है। कुछ महीने पहले ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ मामले में फंस चुके कांग्रेस के एक विधायक ने इस बार नए साल के जश्न में मंच पर एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन के डॉन फिल्म के गाने पर पिस्टल निकाली और लहराते हुए उनके ही अंदाज में हवा में लहराने लगे। मगर उनके इस कृत्य पर सरकार एक्शन में आ गई है और पुलिस को एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ नए साल के एक जश्न कार्यक्रम में आमंत्रित थे। वहां मंच पर फिल्मी धुनों पर लोग नाच-गा रहे थे। माननीय को भी मंच पर बुलाकर जश्न में शरीक होने के लिए बुलाया। उस समय मंच पर अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन का मशहूर गाना अरे दीवानों मुझे पहचानों, मैं हूं कौन….की धुन बज रही थी तो माननीय अपने आपको रोक नहीं पाए और उनके पांव भी थिरकने लगे। उन्होंने डॉन की स्टाइल में कमर से पिस्टल निकाली और मैं हूं कौन, डॉन, डॉन, डॉन….की लाइनों पर उसे हवा में लहरा दिया। इस पर उस समय मौजूद लोगों ने उनका सीटियां बजाकर अभिवादन किया लेकिन जो लोग कार्यक्रम का मोबाइल में वीडियो बना रहे थे उन्होंने इस दृश्य के वीडियो को वायरल कर दिया। अब इससे विधायक महोदय की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं।
होम मिनिस्टर ने पुलिस को दिए निर्देश
इस वीडियो को लेकर होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया को कहा कि पिस्टल को हवा में लहराना किसी अनहोनी घटना को न्यौता देने जैसा है। मिश्रा ने कहा कि अनूपपुर एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे घटना की जांच कर कार्रवाई करें। गौरतलब है कि सुनील सर्राफ कुछ महीने पहले ही अपने एक अन्य साथी विधायक के साथ ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के मामले में फंस चुके हैं। उक्त घटना में रेलवे पुलिस में शिकायत भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today