-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
पुराने नेता ग्वालियर में सिंधिया संग झूमे तो इधर शेजवार ने किस्से के बहाने प्रयोगों पर तंज कसा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की दहलीज पर है और भाजपा में बाहर यह दिखाया जा रहा है भीतर सबकुछ ठीक है लेकिन यह कहां तक सही है, इसके गवाह आज वायरल हुए भाजपा के दो वायरल वीडियो से सामने आ गया है। एक वीडियो रायसेन जिले का है तो दूसरा ग्वालियर का। रायसेन में जहां शेजवार किस्से बहाने पार्टी को नसीहत देते दिखाई दिए तो ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक प्यार का नगमा है…फिल्मी गाने पर मंच पर मौजूद भाजपा के सभी पुराने से पुराने नेताओं को नचवा दिया। मगर उस दौरान नेताओं की बॉडी लेग्वेज से साफ जाहिर हो रहा था कि इस सब से खुश नहीं हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार के गृह जिले रायसेन में उनके जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान हुए भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ के बीच शेजवार ने एक किस्से से समर्थकों की तालियां बटोरी। उन्होंने किस्से में राजा और जादूगर की कहानी सुनाई जिसमें मौत की सजा पा चुके जादूगर द्वारा राजा को घोड़ा उड़ने की अपनी कला के बहाने फांसी को एक साल टलवाने का किस्सा सुनाया। इस किस्से के बहाने उन्होंने मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर तंज कसा और कहा कि अब इससे ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है। गौरतलब है कि शेजवार विधानसभा उपचुनाव 2020 से ही असंतुष्ट हैं क्योंकि विधानसभा चुनाव 2018 में भाजपा को हराने वाले सिंधिया समर्थक डॉ. प्रभूराम चौधरी को उपचुनाव में उम्मीदवार बना दिया गया था।
ग्वालियर में मंच पर नेता झूमे
वहीं, ग्वालियर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मंत्री व पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा आदि मंचासीन थे। पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल एक प्यार का नगमा है, मौजों की रवानी है, जिंदगी और कुछ भी नहीं, तेरी-मेरी कहानी है….गाने को गा रही थीं कि सिंधिया मंच पर श्रोताओं को आनंद लेने के लिए प्रेरित करने खड़़े होकर हाथ हिलाते हुए सुर में सुर मिलाने लगे। कुछ देर तक मंच पर बैठे भाजपा के पुराने नेतागण उन्हें देखते रहे और बैठे-बैठे तालियां बजाते रहे। मगर इसके बाद वे सभी धीरे सीएम चौहान, वीडी शर्मा, अनूप मिश्रा भी खड़े होकर तालियां बजाने लगे। मंच पर मौजूद कुछ नेता असहज दिखाई दिए।
Leave a Reply