मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पिछले दिनों ऑन द स्पॉट एक्शन लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मंच से कार्रवाई की जा रही थी लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के क्षेत्र छिंदवाड़ा में जब उन्होंने एक अधिकारी को निलंबित किया तो वह हाईकोर्ट चला गया। इस अधिकारी को अदालत से राहत मिली और सीएम के ऑन द स्पॉट एक्शन पर स्टे दे दिया गया।
छिंदवाड़ा के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी जीसी चौरसिया को पिछले दिनों मुख्यमंत्री चौहान ने निलंबित किया था। सीएम के इस एक्शन के खिलाफ चौरसिया हाईकोर्ट गए और अदालत ने उन्हें उनके निलंबन पर स्थगन आदेश दे दिया है। चौरसिया को इसके पहले भी छिंदवाड़ा से हटाया गया था और इसके खिलाफ वे तब भी हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आए थे।
Leave a Reply