उमा भारती ने कहा, वन विभाग ने अमरकंटक में 50 हजार की अनुमति मांगकर दो लाख साल के पेड़ काटे

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि अफसर सच्चाई से दूर तस्वीर पेश करते हैं। वन विभाग ने अमरकंटक में बीमारी बताकर 50 हजार साल के पेड़ों को काटने की अनुमति मांगी औऱ दो लाख पेड़ काट दिए। वहीं, एक जगह कई महीनों से बिजली नहीं थी मगर मुख्यमंत्री को बताया गया कि 24 घंटे लाइट नहीं है औऱ सीएम ऑफिस से फोन पहुंचते ही तुरंत बिजली आ गई।

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शिवराज सरकार और भाजपा के सामने कभी भी मुश्किल परिस्थितियां पैदा करती रहती हैं। इस बार उन्होंने फिर बयान देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक स्वीकारोक्ति पर अफसरों के कामकाज के तरीके पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि सीएम ने यह स्वीकार किया है कि अफसर हमारे सामने प्रेजेंटेशन में ऐसी तस्वीर पेश करते हैं जो सच्चाई से दूर होती है। भारती ने कहा कि सीएम की यह स्वीकारोक्ति अभिनंदन योग्य है।

यह है ट्वीट-

  1. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी का यह कहना की अफसर हमारे सामने प्रेज़ेंटेशन में एक सुंदर तस्वीर पेश करते हैं लेकिन वह सच्चाई से दूर होती है। इस कन्फ़ेशन ( स्वीकारोक्ति) के लिए मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन । 2. मुझे अमरकंटक में वहाँ के लोगों ने जानकारी दी है की अभी कुछ वर्ष पहले हमारी ही सरकार के समय पर क़रीब 50000 बहुमूल्य साल वृक्षों को वन विभाग ने बीमार घोषित करके उनको काट डालने का फ़ैसला किया ताकि बीमारी आगे ना फैले, लेकिन 50000 ( पचास हज़ार) के जगह 200000 (दो लाख) बहुमूल्य साल वृक्ष काट दिये गए । इस भयावने सच की हमे जाँच बिठानी चाहिए । 3. अमरकंटक में कबीर चौरा पर महीनों से लाइट नहीं थी । मैंने मुख्यमंत्री कार्यालय फोन किया, लाइट तुरंत आ गई, अधिकारियों ने कहा, लाइट 24 घंटे से नही थी । जबकि हक़ीक़त में लाइट महीनों से नही थी । 4. डिंडोरी जिले के शाहपुर की शराब की दुकान स्कूल से 50 मीटर के अंदर थी जबकि मुख्यमंत्री जी बहुत पहले उसको हटाने का आदेश दे चुके हैं ।

बताया सत्य ऐसे प्रत्यक्ष होगा
पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने कहा कि कार्यकर्ता को आंख, ब्यूरोक्रेसी को हाथ, सरकार को पांव और मुख्यमंत्री को मुख बनना होगा। तभी सत्य प्रत्यक्ष होगा। कार्रवाई उचित होगी और विकास की जड़ मजबूत होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों शराब अभियान को लेकर कई महीनों तक भारती ने पार्टी नेतृत्व और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठकें कीं, सड़क पर उतरीं और इसके बाद सीएम को नशा विरोधी अभियान चलाने का ऐलान करना पड़ा। मगर अभी भी इस मुहिम को उन्होंने पूरी तरह से नहीं छोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today