बैतूल का तन्मय तीसरे दिन भी बोरवेल के गड्ढे में फंसा, मशीनों से खुदाई बंद मैन्युअल शुरू

बैतूल के आठनेर के पास मांडवी गांव में आठ साल का तन्मय साहू तीसरे दिन भी बोरवेल के गड्ढे में फंसा है। पथरीले इलाका होने से मशीनों के कंपन से बच्चे को तकलीफ हो रही है और अब मशीनों से काम बंद कर मानव श्रम से टनल बनाने की शुरुआत हुई है। दोपहर में तन्मय तक रेस्क्यू टीम के पहुंचने का अनुमान बताया जा रहा है।

बैतूल जिले के आठनेर के मांडवी गांव में मंगलवार की शाम को आठ साल का तन्मय साहू खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया था। उसे गड्ढे में करीब 67 घंटे हो चुके हैं और उसे सांस लेने में तकलीफ नहीं हो तो ऊपर से ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। उसकी गतिविधियों पर नजर रखने कैमरा डाला गया था लेकिन सही स्थिति में नहीं पहुंच पाने से तन्मय की एक्टिविटी का पता नहीं लग पा रहा है। उसे निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
मशीनों से खुदाई पूरी, मानव श्रम से टनल बनाने का काम तेजी पर
पथरीला इलाका होने से बोरवेल के जिस गड्ढे में तन्मय साहू फंसा है, उसके आसपास मशीनों से खुदाई की जा रही थी, उनका काम पूरा हो गया है। मशीनों से खुदाई के दौरान कंपन की वजह से तन्मय साहू को काफी तकलीफ हो रही थी। आज मशीनों से खुदाई का काम पूरा होने के बाद अब मानव श्रम से टनल बनाकर तन्मय तक पहुंचने की कोशिश की जा रही हैं। दोपहर तक तन्मय तक रेस्क्यूट टीम के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
तीन इंच नीचे खिसक गया
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बारे में बताया कि मशीनों के कंपन से तन्मय तीन इंच और नीचे खिसक गया था। इसलिए पूरी सावधानी के साथ रेस्क्यू का काम किया जा रहा है। मानव श्रम से काम किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today