चैक पोस्ट पर ड्राइवरों से गाली-गलौच, सेंधवा चैक पोस्ट का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में ठेका प्रथा में चैक पोस्ट पर सरकारी अमले द्वारा अपने स्तर पर निजी व्यक्तियों को तैनात कर दिया जाता है जो अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों को नियमों का डर दिखाकर वसूली करते हैं। सेंधवा की बालसमुंद बॉर्डर की शनिवार की शाम की एक वीडियो वायरल हुई है जिसमें चैक पोस्ट के भीतर खड़ा व्यक्ति ड्राइवरों से न केवल गाली-गलौच कर रहा है बल्कि धमका भी रहा है।

मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग में जिस तरह जिला परिवहन कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी अपने स्तर पर निजी व्यक्तियों को फाइलों के रखरखाव व अन्य कामों के लिए रखकर काम निकालते हैं, उसी तरह प्रदेश के सीमावर्ती राजमार्गों की चैक पोस्टों पर यही प्रथा चलती है। चैक पोस्ट पर सरकारी अधिकारी-कर्मचारी कभी-कभार ही पहुंचते हैं। यहां ड्राइवरों से जो भी व्यक्ति का आमना-सामना होता है, वह चैक पोस्ट के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा रखे अपने निजी व्यक्तियों से होता है। जिस तरह हाई प्रोफाइल लोग और शराब के कारोबार से जुड़े लोग बाउंसर रखते हैं, उसी अंदाज में चैक पोस्ट पर भी निजी व्यक्तियों को रखते हैं।
वायरल वीडियो में चैक पोस्ट पर ड्राइवर से गाली-गलौच
एक चैक पोस्ट पर ड्राइवर और खिड़की के भीतर खड़े व्यक्ति के बीच बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े लोगों ने इसे वायरल किया है और इस वीडियो को सेंधवा के बालसमुंद चैक पोस्ट का बताया जा रहा है। यह शनिवार की शाम का बताया जा रहा है जिसमें तीन-चार लोग खिड़की पर झुंड बनाकर खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनसे खिड़की के भीतर एक व्यक्ति बहस कर रहा है। उनसे वसूली के नाम पर भीतर खड़ा व्यक्ति धमका रहा है और 500 रुपए की मांग कर रहा है। जब ड्राइवर उससे बहस करते हैं तो वह उन्हें गाली-गलौच करने लगता है। हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने खबर सबकी को बताया है कि वह सेंधवा बालसमुंद चैक पोस्ट का है। उन्हें ड्राइवरों ने भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today