मध्य प्रदेश में ऑन लाइन गेमिंग को लेकर सरकार कानूनी रूप देने की तैयारी कर रही है। इसमें प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ सचिवों की समिति को ले जाया जा रहा है जिसमें नियामक प्राधिकरण बनाकर ऑन लाइन गेमिंग को प्रतिबंधित किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज ऑन लाइन गेमिंग को प्रतिबंध किए जाने वाले राज्य सरकार के प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस पर तेजी से तैयारी की जा रही है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है जो वरिष्ठ सचिवों की समिति के पास भेजा जा रहा है। इसमें ऑन गेमों पर सख्ती के लिए नियामक प्राधिकरण बनाने का विचार भी है। इसके बाद मध्य प्रदेश में ऑन लाइन गेमिंग प्रतिबंधित कर दिया जाएगा और जुआ एक्ट में बदलाव किया जाएगा।
Leave a Reply