MP में जिलों-बटालियनों में एकसाथ जनरल परेड, अधिकारियों ने जाने मातहतों व परिवारों के हालचाल

बेसिक पुलिसिंग से दूर होती जा रही पुलिस को दोबारा पटरी पर लाने के लिए मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने पिछले दिनों एक फरमान जारी किया जिसके बाद आज प्रदेशभर में पुलिस की जनरल परेड का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कर्मियों के अनुशासन, फिटनेस, स्वास्थ्य के साथ उनकी बस्तियों में परिवारजनों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों के बारे में पूछताछ की गई।

जनरल परेड पुलिस बल में अनुशासन तथा शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए विशेष महत्‍व रखती है। इसी बात को ध्‍यान रखते हुए पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्‍सेना ने बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए पुलिस के सभी कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक तथा कमांडेंट को शुक्रवार को जनरल परेड तथा पुलिस लाईन का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। डीजीपी के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जिलों, बटालियनों तथा पीटीएस में जनरल परेड का आयोजन हुआ। परेड के उपरांत सभी पुलिस अधीक्षक/कमांडेंटस् ने पुलिस लाईन के निरीक्षण के दौरान अर्दली रूम लिया एवं वाहन शाखा का भी निरीक्षण किया।
भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नरों ने किया परेड का निरीक्षण
भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्‍त प्रणाली लागू होने के बाद इस तरह का यहां पहला आयोजन था। अत: पहली बार भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्‍त ने परेड का निरीक्षण किया। सभी जिलों तथा बटालियनों में एसपी/कमांडेंटस् ने परेड का तथा पुलिस लाईन का निरीक्षण किया। पुलिस लाईन के निरीक्षण के दौरान पुलिस के जवानों तथा उनके परिवार के सदस्‍यों से बातचीत कर उनकी समस्‍याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today