-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
MP में जिलों-बटालियनों में एकसाथ जनरल परेड, अधिकारियों ने जाने मातहतों व परिवारों के हालचाल

बेसिक पुलिसिंग से दूर होती जा रही पुलिस को दोबारा पटरी पर लाने के लिए मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने पिछले दिनों एक फरमान जारी किया जिसके बाद आज प्रदेशभर में पुलिस की जनरल परेड का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस कर्मियों के अनुशासन, फिटनेस, स्वास्थ्य के साथ उनकी बस्तियों में परिवारजनों से मुलाकात कर उनकी परेशानियों के बारे में पूछताछ की गई।
जनरल परेड पुलिस बल में अनुशासन तथा शारीरिक फिटनेस बनाए रखने के लिए विशेष महत्व रखती है। इसी बात को ध्यान रखते हुए पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना ने बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए पुलिस के सभी कमिश्नर, पुलिस अधीक्षक तथा कमांडेंट को शुक्रवार को जनरल परेड तथा पुलिस लाईन का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। डीजीपी के निर्देश पर आज प्रदेश के सभी जिलों, बटालियनों तथा पीटीएस में जनरल परेड का आयोजन हुआ। परेड के उपरांत सभी पुलिस अधीक्षक/कमांडेंटस् ने पुलिस लाईन के निरीक्षण के दौरान अर्दली रूम लिया एवं वाहन शाखा का भी निरीक्षण किया।
भोपाल-इंदौर में पुलिस कमिश्नरों ने किया परेड का निरीक्षण
भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बाद इस तरह का यहां पहला आयोजन था। अत: पहली बार भोपाल और इंदौर में पुलिस आयुक्त ने परेड का निरीक्षण किया। सभी जिलों तथा बटालियनों में एसपी/कमांडेंटस् ने परेड का तथा पुलिस लाईन का निरीक्षण किया। पुलिस लाईन के निरीक्षण के दौरान पुलिस के जवानों तथा उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।
Leave a Reply