अंडर 19 वर्ल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेटरों ने आखिरी दम तक अपनी हार नहीं मानी। वेस्टइंडीज टीम की जीत के नायक कार्टी को तीन जीवनदान देकर भारतीय टीम ने अपनी हार करा ली। आखिरी ओवर तक मैच को खींचने में भारतीय टीम कामयाब रही लेकिन हार को नहीं टाल सकी। वेस्टइंडीज टीम ने पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत लिया।
बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन के बाद मात्र 145 रन का स्कोर खड़ा हो पाने के बाद गेंदबाजों ने खूब जोरआजमाइश की और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को रन आखिरी ओवर तक खेलने को मजबूर किया। भारतीय पारी में सरफराज ने एकबार फिर अर्द्धशतक बनाकर स्कोर को 145 तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। भोपाल के राहुल बाथम ने भी 21 रन बनाकर अच्छा साथ दिया लेकिन टीम के शेष बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं दिखा सके।
वेस्टइंडीज के पॉल और कार्टी ने अपनी टीम को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पांच विकेट 77 रन पर गिर जाने के बाद भी दोनों अपने-अपने छोर को पकड़े रहे और भारतीय गेंदबाजी का अच्छा सामना किया। कार्टी ने शानदार अर्द्ध शतक बनाया, हालांकि भारतीय टीम ने उन्हें दो जीवनदान भी दिए। महिपाल लोमरोर के आठवें और पारी के 49वें ओवर की पहली गेंद पर कार्टी को फिर तीसरा जीवनदान मिला।
Leave a Reply