गुरु नानक के 553वें प्रकाश पर्व पर देशभर में सिख समाज ने गुरुद्वारा में अरदास की और लोगों को बधाइयां दीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी प्रकाश पर्व के मौके पर आज भोपाल के हमीदिया रोड स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। उनके साथ मंत्री हरदीप सिंह डंग भी थे। सीएम चौहान व मंत्री डंग लंगर में भी शामिल हुए। सीएम ने लंगर में लोगों को भोजन परोसकर सेवा की।
गुरु नानक का आज 553वां प्रकाश पर्व था जिसे जश्न के साथ लोगों ने मनाया। भोपाल में मुख्यमंत्री चौहान अपनी कैबिनेट के साथी हरदीप सिंह डंग के साथ गुरुद्वारा पहुंचे। उन्होंने पहले लंगर में शामिल होकर भोजन ग्रहण किया। सेवादारों ने सीएम को भोजन परोसा जिनमें एक नन्हा बालक भी था। इसके बाद सीएम ने अपनी थाली को खुद धोकर साफ किया। मंत्री डंग ने सीएम की सेवा करते हुए पानी से थाली धोने में मदद की। इसके बाद सीएम ने लंगन में सेवा भी की और वहां पहुंचे लोगों को भोजन परोसा।
Leave a Reply