मजदूरी कर लौट रहे 11 मजदूरों की सड़क हादसे में मौत, गाड़ी काटकर निकाले गए शव

महाराष्ट्र में मजदूरी करके वापस मध्य प्रदेश के बैतूल जिले लौट रहे थे कि गुरुवार की रात को उनकी गाड़ी की एक यात्री बस से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि 11 मजदूरों की मौत हो गई जिनमें से कई के शवों को गाड़ी काटकर निकाला गया।

बताया जाता है कि रात करीब दो बजे के बाद महाराष्ट्र के अमरावती से मजदूरी करके लौट रहे करीब एक दर्जन मजदूरों से भरी चार पहियान की एक यात्री बस से आमने-सामने टकरा गई। इसमें मजदूरों से भरी गाड़ी चकनाचूर हो गई और उसमें बैठे लोगों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए। सात लोगों के शवों को तुरंत निकाल लिया गया लेकिन अन्य चार लोगों के शव दुर्घटनाग्रस्त वाहन में इस कदर दबे थे कि उसकी गाड़ी की बॉडी को काटकर मृत शरीरों को निकाला गया। मृतकों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं।

इनकी पहचान हुई

मृतकों में चिखलार गांव के 35 साल का अमर धुर्वे, 37 साल का मंगल सिंह उइके, 48 साल का नंदकिशोर धुर्वे, 40 साल का शामराव झरबड़े व व उसकी पत्नी 35 साल की रामकली झरबड़े, महतगांव के 32 साल के किशन जावलकर, उनकी पत्नी कुसुम जावलकर, 35 साल की अनारकली जावलकर, उसकी पांच साल की बेटी संध्या व डेढ़ साल का बेटा अभीराज, 25 साल का विकास मधु विश्वकर्मा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today