सीबीआई ने बैरागढ़ भोपाल में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के दो गैरीसन इंजीनियरों और एक कर्मचारी को एक लाख दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने एक फर्म से निविदा की राशि का तीन प्रतिशत की रकम कमीशन के रूप में यह राशि मांगी गई।
सीबीआई द्वारा गिरफ्तार बैरागढ़ भोपाल में एमईएस इंजीनयरों व कर्मचारियों में दो सहायक गैरीसन इंजीनियर जे जॉन कैनेडी एजीई (कांट्रेक्ट), आरएस यादव एजीई (एम-ई) और अर्जुन सिंह जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट हैं। इनके खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है। रिश्वत की राशि लेते पकड़े जाने के बाद उन्हें भोपाल जिला अदालत में सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया।
यह है पूरा मामला
सीबीआई में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उससे निविदा के तीन फीसदी 1.15 लाख रुपए कमीशन मांगा गया। यह मांग किए जाने की शिकायत सीबीआई की गई और इसके बाद सीबीआई ने जांच बिछाकर आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई। इन्हें रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद उनके कार्यालय और आवासों पर भी सीबीआई ने तलाशी ली। एक गैरीसन इंजीनियर के घर से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए और गैरीसन इंजीनियर कैनेडी के घर से पांच लाख 47100 रुपए नकद राशि भी मिली। इसके बाद इस मामले के एक आरोपी के तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित एक आवास पर भी तलाशी की गई है।
Leave a Reply