-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
गरीबों के अनाज में गड़बड़ी में भोपाल के कौन-कौन अफसर शामिल, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

तमाम चेतावनियों के बाद भी गरीबों से जुड़ी सरकारी योजनाओं में लापरवाहियां थम नहीं रही हैं। भोपाल में ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजनाओं में सरकारी अफसरों की लापरवाही सामने आई है। हालांकि इसमें राज्य शासन ने एकसाथ 15 अफसरों को निलंबित कर दिया है।
भोपाल के सहायक आपूर्ति अधिकारी संतोष उइके व दिनेश अहिरवार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनय सिंह, प्रताप सिंह, सत्यपाल सिंह जादौन और एलएस गिल के पास जो शासकीय उचित मूल्य की दुकानें थीं, उनके स्टाकों में गड़बड़ी पाई गई, उन दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के पात्र लोगों के अलावा सामग्री वितरित की गई। साथ ही इन दुकानों से सामग्री की निर्धारित कीमत से ज्यादा राशि भी वसूली गई। इन सबके साथ ही कई अन्य अनियमितताएं पाई गईं। इन सभी सहायक आपूर्ति अधिकारी और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों ने अपने-अपने जिम्मेदारी वाली दुकानों की जांच, उनका निरीक्षण और पर्यवेक्षण में लापरवाही बरती।
जिन्हें जांच सौंपी उन्होंने प्रतिवेदनों में अनियमितताएं नहीं बताईं
खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय ने इन दुकानों की जांच का जिन्हें जिम्मा सौंपा था, उन्होंने भी अपने जांच प्रतिवेदन में अनियमितताओं का जिक्र नहीं किया। इनमें भोपाल की जांच करने वाले सहायक संचालक अनिल तिवारी, सहायक आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय व राजेश खरे, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सौरभ जैन, अंकित हंस, सुरेश गुर्जर, शरद पंचोली व आशीष तोमर शामिल हैं। साथ ही जिला आपूर्ति अधिकारी ज्योतिशाह नरवरिया के खिलाफ यह तथ्य सामने आए कि उनके द्वारा न तो जिले में जांच की जा रही थी और न ही निरीक्षण ही किया जा रहा था।
जिनकी लापरवाही सामने आई उनमें ये अफसर शामिलः
- सहायक आपूर्ति अधिकारी भोपाल संतोष उइके।
- सहायक आपूर्ति अधिकारी भोपाल दिनेश अहिरवार।
- कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, विनय सिंह।
- कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, प्रताप सिंह।
- कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, सत्यपाल सिंह जादौन।
- कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, एलएस गिल।
भोपाल में इनके पास ये थीं शासकीय उचित मूल्य दुकानेंः
संतोष उइकेः चित्रांश महिला प्राथमिक सहकारिता उपभोक्ता भंडार, इंडिया प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, आदर्श सर्वोपयोगी प्राथमिक सहकारिता उपभोक्ता भंडारण, रेणु महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, पूजा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, जयश्री महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, मोहनी महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, महाकाली प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, जनता सहकारी उपभोक्ता भंडारण, नगीना प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार।
दिनेश अहिरवारः श्यामा प्रसाद सहकारी उपभोक्ता भंडार, प्रतिभा प्राथमिक सहकारी भंडार, राजेंद्र प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार।
विनय सिंहः शासकीय उचित मूल्य दुकान भौंरी, शासकीय उचित मूल्य दुकान बाबा गरीबदास बैरागढ़, न्यू जय भारत उपभोक्ता भंडार, नाजिया महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार, साईं झूलेलाल प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, एकता महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार दामखेड़ा, शिवकृपा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, रूबी महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार गांधीनगर, यमुना महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, बुरहानी महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार।
प्रताप सिंहः आशीर्वाद प्राथमिक उपभोक्ता भंडार दशहरा मैदान, न्यूज किरण महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार, शांति प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, आराधना महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, हंसा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, दीपक शिक्षित प्राथमिक उपभोक्ता भंडार, कमलना प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, जयलक्ष्मी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार।
सत्यपाल सिंह जादौनः मोदी अशोक सहकारी उपभोक्ता भंडार, मोनिका महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार।
एलएस गिलः नितिन प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, सिस्टर निवेदिता महिला उपभोक्ता भंडार, महात्मा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, नम्रता महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, न्यू जन कल्याण प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, मां वैष्णो देवी महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार।
Leave a Reply