आस्ट्रेलिया में हो रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के ग्रुप एक के आज के मैच में आस्ट्रेलिया की जीत से उसके फाइनल खेलने की संभावनाएं बरकरार हैं। आयरलैंड को आस्ट्रेलिया ने 42 रनों से हराकर अपनी उम्मीदों को कायम रखा है और कल होने वाले न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के मैच पर समीकरण बदल सकते हैं।
आज आयरलैंड ने टॉस जीता और आस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। डेविड वार्नर के जल्दी आउट हो जाने से आस्ट्रेलिया की पारी को एरोन फिंच ने संभाला और मार्श के साथ 52 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को 60 रनों तक पहुंचाया। फिंच ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 63 रन बनाए और मार्श के बाद स्टायनिस के साथ 70 रनों की साझेदारी की। 154 रनों के स्कोर पर फिंच के आउट होने पर साझेदारी टूटी लेकिन तब तक टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गई थी। 20 ओवर में आस्ट्रेलिया ने 179 रनों पर पांच विकेट बना लिए थे।
आयरलैंड ने पावर प्ले में दम तोड़ा
180 रनों के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने पावर प्ले में ही दम तोड़ दिया। आधी टीम चार ओवर में ही पैवेलियन चली गई थी और स्कोर बोर्ड पर 25 रन ही हुए थे। इसके बाद लोकन टर्कर ने टीम को सहारा दिया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जाने से वे टीम की हार को नहीं बचा सके। डेलानी ने छठवें विकेट के लिए 43 और मैकार्थी ने नौवें विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी में उनका अच्छा साथ दिया। इसके बाद भी पावर प्ले के झटकों की वजह से टीम 42 रन दूर रह गई और उसके दस खिलाड़ी टर्कर का साथ छोड़कर पैवैलियन में चले गए थे।
Leave a Reply