-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
भोजशाला में शांतिपूर्वक एक तरफ पूजा दूसरी तरफ नमाज

धार की भोजशाला में आज तमाम बाधाओं के बाद भी प्रशासन शांतिपूर्वक माहौल में दोनों समुदाय की धार्मिक भावनाओं को बिना ठेस पहुंचाए पूजा और नमाज अदा करा दी गई। आज सुबह से लेकर दोपहर तक धार में तनाव का माहौल था और जब तक भोजशाला का कार्यक्रम निपट नहीं गया तब तक स्थानीय लोगों की सांस ऊपर नीचे होती रही।
बसंत पंचमी पर भोजशाला में सरस्वती पूजा और नमाज अदा करने के लिए दोनों समुदाय के लोग अड़े थे जिसके चलते धार के चप्पे पर पुलिस का पहरा था। भोजशाला के भीतर तक पुलिस तैनात थी तो खुफिया कैमरे लगे थे। कुर्ते पायजामे में भी पुलिस ने अपने जवानों को तैनात किया। हिंदू संगठनों ने शोभायात्रा निकाली।
सुबह धार के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्र और भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री शेलेन्द्र बरुआ सर्कि ट हाउस पहुंचे और प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की। वहीं भोज उत्सव समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा लालबाग परिसर धार से प्रारंभ हुई। नरेन्द्रा नन्द शंकराचार्य लालबाग से निकली शोभा यात्रा में शामिल हुए। कुछ देर नरेंद्रा नंद शंकराचार्य भोजशाला के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए थे।
दूसरी तरफ नगर के मोहन टॉकीज पर मुस्लिम समाज के लोग नमाज के लिये इकट्ठा हुए। नालछा दरवाजे पर पुलिस ने इन्हें रोक लिया। मुरादपुरा गली में इन लोगों ने नारेबाजी भी की। बाद में उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम लेकर चर्चा की गई। इसके बाद 25 लोगों को भोजशाला की छत पर ले जाकर नमाज अदा कराई गई।
Leave a Reply