-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कपः पाकिस्तान की जिम्बावे से भी हार
आस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम की आज लगातार दूसरी हार हुई औऱ उसे जिम्बावे की टीम ने एक रन से हरा दिया। छोटे स्कोर के मैच में पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम साबित रहा औऱ उसकी बल्लेबाजी की दम तार-तार हो गई। जिम्बावे के गेंदबाजों ने उसे छोटे स्कोर पर भी अच्छे स्कोरिंग ओवर नहीं दिए।
पाकिस्तान की टीम टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत से मिली हार के बाद आज जिम्बावे के खिलाफ मैदान में उतरी थी। जिम्बावे टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसे पाकिस्तानी गेंदबाजों ने विशेष स्कोर बनाने से रोक दिया। ओपनिंग जोड़ी ने तेज खेलकर अच्छी शुरुआत देते हुए पांचओवर में 42 रन के स्कोर तक टीम को पहुंचाया। मगर पांचवें ओवर की अंतिम गेंद और छठवें ओवर की दूसरी गेंद पर ओपनिंग जोड़ी पैवेलियन लौट गई। इसके बाद रन औसत नीचे होता गया और 20 ओवर में टीम आठ विकेट पर 130 रन ही बना सकी।
बाबर आजम-रिजवान नाकाम
पाकिस्तान छोटे स्कोर के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी लेकिन इस बार भी उसकी ओपनिंग जोड़ी रिजवान व बाबर आजम ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। दोनों ही पांच ओवर के पहले ही पैवेलियन लौट गए और उस समय तक टीम केवल 23 रन ही बना सकी थी। इफ्तखार अहमद भी सस्ते में आउट हो गए लेकिन मसूद ने 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर शादाब खान के साथ टीम को 88 रनों तक पहुंचाया। इस स्कोर पर शादाब आउट हुए और अगली ही हैदर अली पैवेलियन वापस हो गए। टीम उस समय संकट में आ गई जब मसूद भी 15वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए और फिर नवाज-वसीम की जोड़ी ने उम्मीद बनाए रखने की कोशिश की। मगर लक्ष्य के तीन रन दूरी पर नवाज आउट हो गए और आखिरी गेंद पर तीन रन बनाने थे तो वसीम व शाहीन अफरीदी ने दौड़कर बराबरी का रन बनाने की कोशिश की लेकिन अफरीदी रन आउट हो गए। इस तरह पाकिस्तान को एक रन से हार मिली।




Leave a Reply