पैसा खून के रिश्तों को भी बिगाड़ देता है और ऐसा ही एक हाईप्रोफाइल मामला भोपाल में हुआ है। दैनिक जागरण भोपाल पत्र का संचालन करने वाले दो भाइयों के बीच पैसे को लेकर बात इतनी बढ़ गई है कि छोटे भाई, भतीजे के खिलाफ राजीव मोहन गुप्त ने एफआईआर करा दी है। अब छोटा भाई और उनका बेटा पुलिस से छिपते घूम रहे हैं।
बताया जाता है कि यह मामला भाइयों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर है। राजीव मोहन के छोटे भाई संजीव मोहन गुप्त ने करीब एक साल पहले समाचार पत्र के संचालन में अपनी भूमिका बढ़ा दी थी। उनका बेटा भी अखबार के कामकाज में दखल देने लगा था। संजीव मोहन और उनके बेटे के अलावा इनका एक सीए भी समाचार पत्र में विशेष रूचि ले रहे थे। इस कारण राजीव मोहन गुप्त और संजीव मोहन गुप्त के बीच काफी समय से तनावपूर्ण संबंध चल रहे थे।
विवाद के कारण प्रकाशन भी बंद रहा
दैनिक जागरण भोपाल के इन संचालक भाइयों के बीच विवाद की वजह से समाचार पत्र का प्रकाशन भी बंद हो गया था। कुछ दिन तक अखबार प्रकाशित नहीं हुआ और फिर आपसी बातचीत के बाद दोबारा इसका प्रकाशन शुरू हुआ। मगर दोनों भाइयों के बीच विवाद खत्म नहीं हुआ।
क्राइम ब्रांच में शिकायत
विवाद पिछले दिनों काफी बढ़ गया और राजीव मोहन गुप्ता ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत कर दी। उन्होंने अपने छोटे भाई संजीव मोहन के अलावा उनके बेटे व सीए के खिलाफ एफआईआर करा दी है। कहा जा रहा है कि इसके बाद भोपाल पुलिस संजीव मोहन की तलाश में उनके घर पर पहुंची तो वे नहीं मिले। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने इस बारे में बताया है कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Leave a Reply