-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
भोपाल में फिल्टरेशन प्लांट में क्लोरिन गैस रिसी, कई लोग बीमार

भोपाल में नगर निगम के फिल्टरेशन प्लांट में बुधवार को अचानक क्लोरिन गैस रिसने लगी तो कर्मचारियों ने सिलेंडर को पानी में डाल दिया। गैस रिसने की खबर से क्षेत्र में भगदड़ मच गई। वहीं, गैस का सिलेंडर पानी में डाल देने से क्लोरिन गैस पाइप लाइन में चली गई और इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई। कई लोग बीमार होकर अस्पताल में दाखिल किए गए।
बताया जाता है कि ईदगाह हिल्स स्थित भोपाल नगर निगम के फिल्टरेशन प्लांट में बुधवार को एक सिलेंडर से क्लोरिन गैस रिसने लगी थी तो कर्मचारियों ने उसे पानी में डाल दिया। सिलेंडर फटने के डर से कर्मचारियों ने उसे पानी में डाला था लेकिन इससे क्लोरिन गैस वाटर सप्लाई पाइप लाइन में चली गई और पुराने शहर के कई इलाकों में वाटर सप्लाई के साथ क्लोरिन ज्यादा मात्रा में पहुंच गया। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। फिल्टरेशन प्लांट के आसपास और नजदीक रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे तो वहां पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों को भी सांस लेने में परेशानी होने लगी।
पानी की सप्लाई प्रभावित
क्लोरिन गैस ज्यादा मात्रा में वाटर सप्लाई में पाइप लाइन में पहुंच जाने के कारण ईदगाह हिल्स फिल्टरेशन प्लांट से जुड़े क्षेत्रों में आज पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। ऐहतियात के तौर पर वाटर सप्लाई पाइप लाइन में क्लोरिन गैस की मात्रा सामान्य होने तक पानी की आपूर्ति को कम मात्रा में किया जाएगा। वहीं, घटना के बाद रात को ही कलेक्टर अविनाश लवानिया, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पहुंच गए थे।
Leave a Reply