अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में आज मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधिवत रूप से कमान संभाल ली। खड़गे की ताजपोशी के समय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई दिग्गज मौजूद रहे। इन दिग्गजों के बारे में आपको हम बता रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में निर्वाचित घोषित हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को आज कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने विधिवत रूप से कांग्रेस अध्यक्ष चुने का प्रमाण पत्र सौंपा। खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के प्रमाण पत्र सौंपने वाले कार्यक्रम में निवृत्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मौजूदा संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल जैसे नेता थे।
खड़गे पहुंचे एआईसीसी
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सर्टिफिकेट ग्रहण करने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचे। यहां निवृत्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इस दौरान एआईसीसी में खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले वरिष्ठ नेता शशि थरूर भी मौजूद थे। अंबिका सोनी व मुकुल वासनिक जैसे नेता भी एआईसीसी कार्यालय पहुंची।
Leave a Reply