-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
दमोह में BSP एमएलए रामबाई के गृह गांव में तिहरा हत्याकांड, गोलियां चलीं

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में दीपावली के अगले दिन एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई। बीएसपी विधायक रामबाई अहिरवार के गृह गांव देवरान में एक ही परिवार के साथ यह घटना हुई जिसमें गोलियों से परिवार के सीने छलनी किए गए। आरोपी फरार बताए जाते हैं।
बताया जाता है कि दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरान में दीपावली के अगले दिन मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे घमंडी अहिरवार के घर पर जगदीश पटेल और उनके साथियों ने बंदूक व अन्य हथियारों से हमला बोला। घमंडी अहिरवार के परिवार पर जगदीश और उसके साथियों ने गोलियां चलाईं। इससे घमंडी, उसकी पत्नी राजप्यारी और बेटा मानक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
घटना का कारण
दमोह के एसपी डीआर तेनीवार ने मीडिया से चर्चा में वहां बताया कि घमंडी और जगदीश के परिवार के बीच एक महिला को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के बाद इस विवाद के अलावा अन्य कारणों पर जांच की जाएगी। अभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मकान का विवाद
वहीं, इस मामले में गांव के कुछ लोगों ने मीडिया से चर्चा में कहा है कि घमंडी परिवार के मकान को लेकर जगदीश पटेल से विवाद चल रहा था। जगदीश पटेल मकान खरीदना चाह रहा था और घमंडी के परिवार को वह गांव से जाने के लिए दबाव बना रहा था। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply