टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका जीता मगर मिले केवल एक अंक, सात ओवर का हुआ मैच
Monday, 24 October 2022 10:07 PM
admin
ऑस्ट्रेलिया मैं खेले जा रहे हैं क्रिकेट के T20 वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में आज दक्षिण अफ्रीका ने जिंबाब्वे को वर्षा से बाधित मैच में हरा दिया . दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच खेले गए. इस मैच में पहले 9 वर्ष तय किए गए थे लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका को केवल 7 ओवर में टारगेट पूरा करना पड़ा. जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 ओवर में 79 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 80 रन बनाने का लक्ष्य मिला. इस बीच फिर वर्षा से मैच बाधित हुआ और 2 ओवर और घटा दिए गए. बारिश के कारण बाधित मैच में दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित से कम सात ओवर के मैच को जीत तो लिया लेकिन दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला। इससे अंक तालिका में बांग्लादेश-भारत के दो-दो और दक्षिण अफ्रीका व जिम्बावे के एक-एक अंक हैं।
Leave a Reply