रीवा बस हादसे में घायल 38 की सूची देखिये, मृतकों में से चार की पहचान

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्लीपर बस हादसे में 14 लोगों की मौत और दर्जनों घायल हुए हैं। मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सौंपा जा रहा है जो घायल हैं उनकी त्योंथर रीवा के सीएमएचओ ने सूची जारी की है। इनमें नाम ये हैं। मृतकों में से अभी तक केवल चार लोगों की पहचान हो सकी है जिनमें बस चालक बलरामपुर यूपी के मोहम्मद करीम उर्फ लल्लू पुत्र मोहम्मद वसीम (40) और बलरामपुर के ही राजू अंसारी पुत्र मोहम्मद सफी (30) व करन अली पुत्र मिलाप अली और महाराजगंज यूपी के सुनील कुमार पुत्र सतीश कुमार शामिल हैं।

घायलों की सूची में बघौड़ी कोली महाराज की शुक्ला प्रसाद (40) और उनकी पत्नी माधुरी, हैदराबाद के रघुवीर पुत्र रामनरेश (25), सुभाष चौधरी पुत्र श्रीपत (38), शिवप्रसाद पुत्र जोवट (38) और विक्रम पुत्र राधेश्याम (19), सुल्तानपुर की सोनल पत्नी उदयभान केवट (29) और साबिर पुत्र शाहिद अख्तर (25), नेपाल की सृष्टि पत्नी प्रकाश थापर (44) और नरेश पुत्र कालम (31), महाराजगंज का मनीष पुत्र रामजी (22), सियापुर बलरामपुर का सूरज पुत्र सालिक राज (20), बनकटिया यूपी के नितेश पुत्र भगवान (30), बस्ती के रामसूरत पुत्र ननकूप्रसाद (45), ओमप्रकाश पुत्र रामेश्वर (65), शिववरन पुत्र सुरेश (24), अखिलेश पुत्र भगन (18), अमरनाथ पुत्र रामबदन (25) और जितेंद्र पुत्र लालजी (35), बलरामपुर के भगवानदीन पुत्र अख्तर (42), दिनेश पुत्र राजेंद्र यादव (16), रमेश पुत्र भगवानदास गुप्ता (30), धारो पुत्र यूनूस (39), लल्लूराम पुत्र रामपवन (29), विजयबहादुर पुत्र रामकैलाश (35) और राकेश कुमार पुत्र बालकराम (26), मुजफ्फपुर का सम्वत पुत्र हरिन्दर (23), सिमराजात महाराष्ट्र का ऋषिकेश पुत्र वीरबहादुर (32), महाराज यूपी का हंसराज पुत्र रामजीत (24), पिपई गोरखपुर का रघुवीर पुत्र रामनरेश (25) और गोरखपुर का दीपक पुत्र अवध गुप्ता (30), महाराजगढ़ के शेखर पुत्र रामभरोसे (16) और अटरभारती पुत्र सोनूप्रसाद (25), राजी जियाबाजार के सतीशचंद्र पुत्र रामबाबू (30) सहित उनके परिवार की सदस्य पत्नी श्रीमती देवी, दो बेटे रितिककुमार (7) व रियांशकुमार (4) और एक साल की शिवांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today