रीवा में हैदराबाद से यूपी जा रही स्लीपर बस का एक्सीडेंट, 14 की मौत, दीपावली गमगीन

उत्तर प्रदेश के कई परिवार हैदराबाद में काम से छुट्टी लेकर अपने गृह नगर जा रहे थे लेकिन उनकी बस का रीवा के पास एक्सीडेंट हो गया। इसमें सवार 14 लोगों की तो मौत हो गई और 19 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में बस चालक की लापरवाही बताई जा रही है और तेज रफ्तार की वजह से एक गड्ढे के बाद बस असंतुलित हो गई थी। इससे वह ट्रालर से टकरा गई और यात्रियों की चीखें गूंज उठीं। इनमें से अधिकांश हैदराबाद में काम करते हैं और दीपावली मनाने के लिए अपने-अपने घर जा रहे थे।

बताया जाता है कि स्लीपर यात्री बस हैदराबाद से यूपी में गोरखपुर जा रही थी। घायलों के मुताबिक बस में 125 यात्री सवार थे। बस में सवार यात्रियों ने मीडिया को हादसे के बाद एक्सीडेंट के बारे में चर्चा की तो उसकी भयावहता सामने आई। रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज करा रहे यात्रियों और उनके परिजनों में से कुछ यूपी के सुल्तानपुर, बस्ती के भी थे जिन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे शुक्रवार की रात को रीवा के पास एक ढाबे में चाय-नाश्ते के लिए रुके थे। इसके बस वहां से निकली तो यूपी बार्डर के पास बस एक गड्ढे से निकलने के बाद काफी ऊपर उठी थी औऱ इसके बाद ड्राइवर का बस पर नियंत्रण नहीं रहा। पहले वह डिवाइडर से टकराई। इसके बाद एक ट्रालर से टकरा गई।
14 लोगों की मौत, 19 गंभीर
बताया जाता है कि हादसे में 14 लोगों की मौत हो चुकी है जिनके परिजनों को रीवा प्रशासन द्वारा शव सुपुर्द करने की कार्रवाई की जा रही है। अभी भी 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं जिनका संजय गांधी अस्पताल रीवा में इलाज चल रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को तीन बसों से यूपी के इलाहाबाद भेजने की व्यवस्था की गई है।
घटना के बाद यूपी-एमपी के सीएम के ट्वीट
बस हादसे के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए का ऐलान किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने रीवा कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today