जबलपुर के निष्कासित बिशप पीसी सिंह के बेटे पीयूष पॉल सिंह और उनके करीबी सुरेश जैकब को चर्चा ऑफ नार्थ इंडिया (सीएनआई) ने संस्था के सभी पदों से हटा दिया है। इस संबंध में पिछले दिनों हुई सीएनआई पदाधिकारियों की 276वीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है।
जबलपुर के निष्कासित बिशप पीसी सिंह और उनके परिजनों, करीबियों पर आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने पिछले दिनों कार्रवाई की थी जिसमें मिशनरीज शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट्स की फीस के दुरुपयोग का खुलसा हुआ था। पीसी सिंह ने अपने बेटे पीयूष पॉल और सुरेश जैकब के साथ मिलकर स्कूल की जमीन, पैसे और बैंक खातों में गड़बड़ी की थी। संस्था के खातों की राशि को निजी बैंक खातों में इधर-उधर किया गया। ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई में इन आरोपों के दस्तावेज भी पाए तो सीएनआई के पदाधिकारियों ने 20 अक्टूबर को एक बैठक बुलाई। इसमें पीसी सिंह के बेटे पीयूष पॉल और सुरेश जैकब के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया गया और उन्हें सीएनआई ने तमाम पदों से हटा दिया है।
Leave a Reply