MP में निवेश आमंत्रण की दिल्ली में कवायद, CM विभिन्न देशों के राजदूतों, उद्योगपतियों से मिलेंगे

मध्य प्रदेश में निवेश आमंत्रण के लिए अगले साल होने वाली ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में विभिन्न देशों के राजदूतों-अधिकारियों और उद्योगपतियों के साथ आज बैठक करेंगे। बैठक में टेक्सटाइल्स और कपड़ा उत्पादन सेक्टर के अवसरों पर चर्चा होगी। सीएम दिल्ली पहुंच गए हैं।

मध्य प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 होना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जीआईएस 2023 दिल्ली कर्टेन रेजर एवं एम्बेस्डर्स मीट में शामिल होंगे।इस कार्यक्रम से मध्य प्रदेश में निवेश और उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा। यह माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के पहले दिल्ली की यह मीट महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
इन राजदूतों व प्रतिनिधियों से मिलेंगे शिवराज सिंह चौहान

  • डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, एम्बेस्डर, नेपाल
  • ताकेहिरो त्सुचिया, काउंसलर, जापान
  • डेनियल कोहलर लीटे, व्यापार अनुभाग प्रमुख, ब्राजील
  • कमलेश शशि प्रकाश, उच्चायुक्त, फिजी
  • पैट्रिक मारुजस, आर्थिक व वाणिज्यिक काउंसलर, हंगरी
  • सुश्री ईवा कोपेका, आर्थिक व वाणिज्यिक काउंसलर, चेक गणराज्य
  • मो. क्याव अंग, राजदूत, म्यांमार
  • सुश्री पेट्रेट होंगटोंग, राजदूत, थाइलैण्ड
  • डॉ. दो थान हे, डीसीएम, वियतनाम
  • डॉ. जुक्का होलप्पा, वाणिज्यिक काउंसलर, फिनलैंडसी

टेक्सटाइल राउण्ड टेबल कॉन्फ्रेंस में करेंगे इन उद्योगपतियों से सीएम करेंगे चर्चा

  • श्रेयस्कर चौधरी, एम.डी., प्रतिभा सिंटेक्स
  • सिद्धार्थ अग्रवाल, एम.डी., सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • सुधीर अग्रवाल, अध्यक्ष, सागर मैन्युफैक्चरर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • शिव गणपति, प्रबंध संचालक, गोकुलदास एक्सपोर्ट्स
  • प्रभात सिन्हा, प्रबंध संचालक, गोकुलदास एक्सपोर्ट्स
  • आर. राजकुमार, प्रबंध संचालक, बेस्ट कॉर्प
  • धीरेंद्र मालानी, हेड प्रोजेक्ट, बेस्ट कॉर्प
  • दीनबंधु त्रिवेदी, संस्थापक, न्यूज़ीलैंड सीजनल वियर प्रा. लि.
  • हेतल त्रिवेदी, निदेशक, न्यूज़ीलैंड सीजनल वियर प्रा. लि.
  • गौतम नायर, प्रबंध संचालक, मैट्रिक्स क्लोदिंग प्रा. लि.
  • उदय पाठक, निदेशक, ली एण्ड फंग
  • दीपिका राणा, निदेशक, ली एण्ड फंग
  • वल्लभ महाजन, अधिकृत निदेशक, लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्रा. लि.
  • सुब्रमण्यम कुमार, निदेशक, लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्रा. लि.
  • गोविंद राज, निदेशक, लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्रा. लि.
  • अनुराग महाजन, निदेशक, लक्ष्मीनाथ कल्पना मिल्स प्रा. लि.
  • आलोक कुमार गुप्ता, निदेशक, टीकमशाह दुलीचंद नेचुरल फाइबर्स लिमिटेड
  • अखिलेश कुमार गुप्ता, निदेशक, टीकमशाह दुलीचंद नेचुरल फाइबर्स लिमिटेड
  • कोपल कुमार गुप्ता, निदेशक, टीकमशाह दुलीचंद नेचुरल फाइबर्स लिमिटेड
  • श्रीमती सुचिता ओसवाल जैन, उपाध्यक्ष, वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड
  • नीरज जैन, संयुक्त प्रबंध निदेशक, वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड
  • रवि पोद्दार, प्रबंध निदेशक, बुरहानपुर टेक्सटाइल्स लिमिटेड
  • वेदांत मित्तल, बुरहानपुर टेक्सटाइल्स लिमिटेड
  • राहुल अग्रवाल, डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशन्स, वैक्मेट इंडिया लिमिटेड
  • विजय जिंदल, अध्यक्ष, एसपीएल इंडस्ट्रीज
  • अनिमेष सक्सेना, मानद महासचिव, नीति क्लोदिंग प्राइवेट लिमिटेड
  • अजय कुमार सिंगला, महासचिव, गारमेंट एक्सपोर्टर्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन
  • मनीष गुप्ता, अधिकृत निदेशक, दादी माँ कॉटन प्रोडक्ट्स
  • पुलकित गुप्ता, अधिकृत निदेशक, दादी माँ कॉटन प्रोडक्ट्स
  • प्रत्यूष गुप्ता, अधिकृत निदेशक, दादी माँ कॉटन प्रोडक्ट्स
  • विपिन जैन, निदेशक, के.एम. कोटेक्स प्राइवेट लिमिटेड
  • गौरव उप्पल, ओनर, ऋचा ग्लोबल
  • राजकुमार, अध्यक्ष, सिटी
  • विशाल लोहिया, प्रबंध निदेशक, इंडो रामा सिंथेटिक्स इंडिया लिमिटेड
  • अनुपम सिंघानिया, निदेशक, ग्रेस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड
  • उपदीप सिंह चतरथ, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सतलुज इंडस्ट्रीज
  • अजय सरदाना, अध्यक्ष एवं प्रमुख, स्ट्रेटेजी एण्ड बिजनेस, रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • नबरौन कार, असिस्टेंड वाइस प्रेसिडेन्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज
  • के सुरेश, सीनियर प्रेसिडेन्ट एण्ड यूनिट हेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड
  • नीलाभ डालमिया, कार्यकारी निदेशनक, जीएचसीएल लिमिटेड
  • राजिंदर गुप्ता, अध्यक्ष, ट्राइडेंट समूह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today