भोपाल स्टेशन से रेलवे कोच फैक्ट्री तक सड़क बनी मुसीबत, डीआरएम ऑफिस पर चस्पा किया ज्ञापन

भोपाल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम चल रहा है लेकिन रेलवे क्षेत्र से गुजरने वाली करीब दो किलोमीटर लंबी सड़क इन दिनों लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। भोपाल स्टेशन से लेकर रेलवे कोच फैक्ट्री तक डामर का नामोनिशान नहीं बचा है और गिट्टी बाहर निकल आई है। कांग्रेस ने इसको लेकर पहले सड़क पर जाम लगाया और फिर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन चस्पा किया।

भोपाल रेलवे स्टेशन का इन दिनों रेलवे द्वारा पुनर्विकास किया जा रहा है और उसे हबीबगंज स्टेशन की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है। एस्क्लेटर, लिफ्ट, फूड डोन और प्लेटफार्म पर डोम जैसी सुविधाएं प्रस्तावित हैं लेकिन स्टेशन के आसपास रेलवे कॉलोनियों से होकर गुजरने वाली सड़कों की तरफ रेलवे का ध्यान नहीं है। प्लेटफार्म नंबर 1 से लेकर कोच फैक्ट्री तक की सड़क दयनीय स्थिति में है। इसको लेकर युवा कांग्रेस के नेता मनोज शुक्ला और उनके साथियों ने रेलवे कोच फैक्ट्री जाने वाली सड़क पर चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इसके बाद शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां अधिकारियों ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया तो कांग्रेस नेताओं ने उसे डीआरएम कार्यालय के गेट पर चस्पा कर दिया। इस प्रदर्शन में चांदबड़ ब्लॉक के अध्यक्ष नवीन शर्मा, अशोका गार्डन अध्यक्ष तारिक अली, ऐशबाग ब्लॉक अध्यक्ष मो. फहीम, रचना नगर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार राय, खेड़ापति ब्लॉक अध्यक्ष राजेश पवार, प्रिंस नवांगे, दीपक खटीक, रवि यादव, आशुतोष बिजोरे, मुकेश बाथम, दिनेश माली, मनोज बाथम, कमलेश शाक्य, नारायणी कुशवाहा, राहुल सेन आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today