केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एकबार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। 16 अक्टूबर को वे भोपाल और ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे जिसमें एक सरकारी कार्यक्रम है तथा दूसरा संगठनात्मक प्रोग्राम है जिसे ऐतिहासिक बनाने का संकल्प दिलाया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश में कुछ दिन के अंतराल के बाद फिर 16 अक्टूबर को आ रहे हैं। इस दिन वे भोपाल में मेडिकल एजुकेशन के हिंदी पाठ्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। चिकित्सा शिक्षा का हिंदी पाठ्यक्रम बनकर तैयार है और उसके लिए कई विद्वानों ने मिलकर किताबें भी तैयार कर ली हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश में मेडिकल एजुकेशन हिंदी में शुरू हो जाएगी। इसी दिन केंद्रीय मंत्री शाह ग्वालियर में भी जाएंगे जहां बैठक लेंगे। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा बैठकें ले रहे हैं। आज वे वहीं संभागस्तरीय बैठक करने पहुंचे हैं।
Leave a Reply