कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा शिक्षण संस्थाओं में हिजाब को प्रतिबंधित किए जाने के फैसले पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला देने जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की डबल बैंच में सुनवाई पूरी होने के बाद आज फैसला होना है जिसमें कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगेगी या नहीं, यह तय हो जाएगा।
ईरान जैसे मुस्लिम देश में हिजाब के खिलाफ जहां महिलाएं सड़क पर उतर आई हैं, वहीं भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में आज भी कट्टरपंथी लोग इसके पक्षधर बने हुए हैं। कर्नाटक हाईकोर्ट ने पिछले दिनों शिक्षण संस्थाओं में हिजाब प्रतिबंधित करने के राज्य सरकार के फैसले को सही करार दिया था लेकिन इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। सुप्रीम कोर्ट ने इसमें सुनवाई पूरी कर ली है और आज इसमें फैसला आने जा रहा है।
Leave a Reply