प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के नए कॉरीडोर को लोकार्पित कर लोगों के लिए खोल दिया। पीएम ने इलेक्ट्रिक वाहन में सवार होकर महाकाल लोक के परिसर को भी देखा। प्रधानमंत्री सुरक्षा के एक अधिकारी उनके सारथी बने और पिछली सीट पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल भगवान की पूजा करने के बाद महाकाल लोक का लोकापर्ण किया। महाकाल लोक कॉरीडोर का पहला चरण अभी पूरा हुआ है और इसे आज पीएम ने आम लोगों के लिए लोकार्पित किया है। प्रधानमंत्री ने कॉरीडोर में मौजूद संतों का आशीर्वाद भी लिया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। साथ ही विशाल शिवलिंग का रिमोट के माध्यम से लोकापर्ण किया।
Leave a Reply