भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रही एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में आज रांची में दूसरे मैच में भारत ने आसानी से दक्षिण अफ्रीकी टीम को हरा दिया। श्रेयस अय्यर और इशान किशन की साझेदारी से भारत को यह आसान जीत मिली। अब तीसरा मुकाबला दिल्ली में होगा जिसमें निर्णय होगा कि श्रृंखला कौन जीतेगा।
रांची में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफ्रीकी टीम ने 278 रन बनाकर भारत को 279 का लक्ष्य दिया था। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन ज्यादा स्कोर नहीं बना पाए लेकिन श्रेयस अय्यर ने वनडे केरियर का दूसरा शतक बनाकर जीत को आसान बना दिया। इसके पूर्व इशान किशन ने 93 रनों की पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया लेकिन वे वनडे केरियर का पहला शतक बनाने से चूक गए।
Leave a Reply