-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
सीएम के करीबी के बेटे पर गांजे का मामला बनाकर मांगे रुपए, हाईप्रोफाइल मामले में यह हुई कार्रवाई

रायसेन जिले के बाड़ी थाने के स्टाफ के 4 पुलिसकर्मियों को गांजे का झूठा मामला बनाये जाने और 2 लाख रुपये रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से होने के बाद पुलिस कप्तान विकास कुमार सहवाल ने बाड़ी थाने के टीआई सत्य प्रकाश सक्सेना सहित 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। मामला हाईप्रोफाइल बताया जा रहा है आवेदक ने सीधे मुख्यमंत्री को अपनी शिकायत पहुँचाई जिस पर ये एक्शन हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के एक बेहद करीबी के बेटे पर बाड़ी पुलिस ने बीते माह गांजे का केस बनाया था इसके बाद बाड़ी थाने की पुलिस ने 2 लाख रुपये का दबाव बनाया।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीबी क्षेत्र के अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री से मिले थे और उन्हें पूरी वस्तुस्थिति बताई थी कि किस तरह से बाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 लाख की मांग की है। लेनदेन सम्बन्धी प्रमाण भी इन सभी के द्वारा मुख्यमंत्री को बताए गए। सीएम ने मामले में नाराजगी व्यक्त करते हुए डीआईजी होशंगाबाद को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। डीआईजी के निर्देश पर शनिवार शाम को रायसेन पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल ने टीआई सहित पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। सीएम हाउस तक मामला जाने और इतनी बड़ी कार्रवाई होने के बाद से जिले की पुलिस में हड़कंप है।
सीएम का ननिहाल है खमरिया
प्राप्त जानकारी अनुसार सीएम शिवराज का ननिहाल खमरिया गांव है। इसी गांव के जिला भाजपा के कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा के जमाने से शिवराज से जुड़े हैं। उनके बेटे पर गांजे का झूठा प्रकरण दर्ज करने से लेकर 2 लाख रुपये लेने और थाने के 5 पुलिसकर्मियों में हिस्सा बांटा करने की खबर मुख्यमंत्री तक खुद पहुँचाई थी। मामले की जांच एसडीओपी बरेली राजीव जंगले कर रहे थे।
रायसेन कोतवाली पुलिस शेजवार के रडार पर
इधर जिले में बाड़ी थाने में निलंबन की बड़ी कार्रवाई होने के बाद पुलिस महकमा सकते में है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही भाजपा नेता मुदित शेजवार ने रायसेन में हो रही चोरियों पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि रायसेन में हो रही चोरियां दुर्भाग्यपूर्ण हैं प्रशासन जल्द नही जागा तो जनता खुद व्यवस्था हाथ में न ले लें। उल्लेखनीय है कि रायसेन में टीआई भाजपा विधायक के भतीजे हैं और शहर में लगातार पुलिस की नाकामी सामने आ रही है।
Leave a Reply