मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ड्रग्स और अवैध शराब की बिक्री होने पर जब थानेदार, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर एक्शन की चेतावनी दी तो उसका रंग 24 घंटे में दिखाई दिया। मध्य प्रदेश भर में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी और 24 घंटे में ही 1100 प्रकरण बना दिए गए। प्रदेश का ऐसा कोई शहर या कस्बा नहीं बचा जहां इस कारोबार में अवैध बिक्री करने वालों तक पुलिस नहीं पहुंची हो।
मध्य प्रदेश में सीएम ने शनिवार को सुबह कानून व्यवस्था की समीक्षा में ड्रग्स और अवैध शराब की बिक्री के लिए सीधे तौर पर थानेदार, एसपी और मैदानी अन्य अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी थी। इन्हें दूसरे चरण में कोई भी प्रकरण सामने आने पर सीधे एक्शन लेने की चेतावनी दी थी। इसका असर देखते ही देखते भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर से लेकर सिंगरौली जैसे छोटे जिले में दिखाई दिया।
बताया जाता है कि सीएम के निर्देशों के बाद 24 घंटे में जो कार्रवाई हुई उसके मुताबिक प्रदेशभऱ में अवैध शराब के 1100 प्रकरण बनाए गए। भोपाल औऱ इंदौर में 40 से ज्यादा हुक्का लाउंज को सील कर दिया गया। एनडीपी एक्ट के तहत 100 से ज्यादा जगह दबिश देकर ड्रग्स जप्त किए गए।
Leave a Reply