मध्य प्रदेश में ड्रग्स और अवैध शराब की बिक्री को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये अधिकारियों को चेतावनी दी है कि दूसरे चरण में ड्रग्स और अवैध शराब की बिक्री पर थानेदार, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर सीधे एक्शन लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस अधिकारियों को कहा है कि वे अपने इनफार्मर को सक्रिय करें। ड्रग्स और अवैध शराब के कारोबार को ध्वस्त करना है। यह युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है और बर्बाद कर रहा है। ड्रग्स और अवैध शराब का कारोबार को संरक्षण देने वालों की सूचनाएं एकत्रित की जाएं और उनके तार कहां तक जुड़े हैं, इसका पता लगाया जाए। इसमें इंटैलीजेंस का भी उपयोग करें। पहले चरण में ड्रग्स और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर इनका सफाया करें।
दूसरे चरण में इनकी बिक्री बर्दाश्त नहीं होगी
सीएम ने वीडियो कांफ्रेंस में तीखे शब्दों में अधिकारियों को चेतावनी दी कि दूसरे चरण में वे ड्रग्स और अवैध शराब की बिक्री को लेकर सीधा एक्शन लेंगे। आरोप पकड़े जाने पर थानेदार, एसपी औऱ ऊपर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों पर एक्शन लिया जाएगा।
हुक्का लाउंज बिलकुल नहीं चलें
सीएम ने साफ शब्दों में कहा कि हुक्का लाउंज बिलकुल संचालित नहीं होने चाहिए। जहां भी ये संचालित हो रहे हैं, उन्हें तत्काल बंद कराया जाए। इन हुक्का लाउंज में कई तरह की गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं जो बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं।
Leave a Reply