मध्य प्रदेश में एकबार फिर मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां भिंड-मुरैना में 24 घंटे के दौरान भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है तो 13 जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल के पांच जिलों के लिए आने वाले 24 घंटे में ऑरेंज अलर्ट जारी कर भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी दी है और जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। वहीं, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर, राजगढ़, देवास, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और खरगोन जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया है। इन सभी 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है। साथ ही भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के जिलों तथा रीवा, सतना, सीधी, पन्ना, छतरपुर और सागर में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
Leave a Reply