-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
मंडला और निवाड़ी में ईओडब्ल्यू की पांच जगह सर्च, नौ हजार वेतन नकदी मिले दस लाख

मध्य प्रदेश की आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की जबलपुर और सागर इकाइयों ने मंडला और निवाड़ी जिलों में तीन अलग-अलग मामलों में पांच जगह सर्च की। ये सभी मामले आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के हैं जिनमें शासकीय कर्मचारियों ने अपनी आय से कई गुना ज्यादा संपत्ति कमाई और इनकी जांच के बाद आज सुबह ईओडब्ल्यू ने सर्च की कार्रवाई की है।
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में जल संसाधन विभाग के टाइम कीपर कैलाशचंद्र मिश्रा के यहां आज सुबह यह कार्रवाई की गई तो मंडला में नैनपुर में दो समिति प्रबंधकों गणेश जायसवाल और राजू जायसवाल के यहां ईओडब्ल्यू ने सर्च शुरू की। कैलाश चंद्र मिश्रा के यहां आय से अधिक संपत्ति के रूप में एक मकान के अलावा करीब छह एकड़ जमीन, एक जेसीबी मशीन, चार पहिया दो वाहनों में एक फार्च्यूनर व एक एक्सयूवी, एक रायल इनफील्ड तथा दो होंडा की बाइक के रिकॉर्ड जांच में मिले हैं। इस मामले की जांच निरीक्षक उमा नवल आर्य ने की थी और सर्च की कार्रवाई डीएसपी एवी सिंह के नेतृत्व में की गई।
नौ हजार की तनख्वाह, दस लाख नकदी मिली
मंडला में समिति प्रबंधक राजू जायसवाल की हर महीने की तनख्वाह केवल नौ हजार है लेकिन आज जब उसके यहां की सर्च की गई तो दस लाख रुपए की नकद राशि मिली। इसका एक हजार वर्गफुट प्लाट पर बना मकान है तथा करीब नौ हजार वर्गफुट जमीन पर पर दो गोदाम और दो दुकानें भी बनी हैं। यही नहीं इस समिति प्रबंधक के पास करीब 16 हजार वर्गफुट की जमीन पर छह आवासीय भूखंड भी हैं। तीन चार पहिया पिकअप और दो स्कूटर-बाइक भी हैं। राजू के प्रकरण में निरीक्षक मोमेंद्र कुमार मर्सकोले ने जांच कर सर्च कार्रवाई की।
मकान-दुकान-गोदामों का मालिक समिति प्रबंधक
दूसरे समिति प्रबंधक गणेश जायसवाल के पास करीब 2800 वर्गफुट प्लाट पर दो मंजिला मकान है औऱ 4100 वर्गफुट जमीन पर दो दुकान व गोदाम बने हैं। एक नई चार पहिया पिकअप के साथ एक अन्य चार पहिया और चार दो पहिया वाहन भी हैं। गणेश जायसवाल के प्रकरण में निरीक्षक छविकांत आर्मो ने जांच कर सर्च की कार्रवाई की।
Leave a Reply