-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
सोनिया गांधी से अंततः गहलोत की मुलाकात, माफी मांगी, चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोनिया गांधी ने मिलने का समय दे दिया. अंततः आज दोपहर में मुलाकात हो गई. उन्होने सोनिया गांधी से पिछले दिनों हुए घटनाक्रम के लिए माफी माँगी.
गहलोत ने जो कहा उसका सार यह है कि उन्हें दुख है कि वे प्रस्ताव पास नहीं करा पाए. दो दिन पहले जो कुछ भी हुआ उसने हम सबको हिला कर रख दिया है. प्रस्ताव न पास करवा पाना मेरी नाकामी है. नैतिक जिम्मेदारी लेते हुये मैंने सोनिया गांधी से इस पर अफसोस जताया हैं . मैंने सोनिया गांधी से माफी मांग ली है aur कहा है कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे.
अशोक गहलोत का मीडिया से चर्चा
मेरी सोनिया गांधी के साथ बैठकर बात की है। पचास साल में कांग्रेस पार्टी ने इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, नरसिंहराव, सोनिया गांधी ने विश्वास करके मुझे जिम्मेदारी दी गई। मुझे केंद्रीय मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, एआईसीसी का महासचिव बना औऱ सोनिया गांधी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है। इसके बाद भी दो दिन पहले जो घटना हुई, उससे पूरे देश में यह मैसेज गया है कि मैं मुख्यमंत्री बना रहना चाहता हूं। कांग्रेस पार्टी में हमेशा चाहे चुनाव हो या मुख्यमंत्री का फैसला करना हो, यह परंपरा रही है कि एक लाइन का प्रस्ताव पास किया जाता है लेकिन दुर्भाग्य से वहां ऐसी परिस्थितियां बन गईं कि मैं प्रस्ताव पास नहीं कर पाया। मुझे यह दुख जिंदगी भर रहेगा कि मैं यह प्रस्ताव पास नहीं कर पाया। मैं विधायक दल का नेता हूं औऱ मुख्यमंत्री होने के बाद भी यह प्रस्ताव पास नहीं कर पाया। भले ही उस समय कुछ भी परिस्थितियां रही हों। सोनिया गांधी से मैंने माफी मांगी है। राजस्थान की घटना ने देश में कई मैसेज दे दिया औऱ मीडिया भी कई बार किंगमेकर बन जाता है। कई बार मीडिया अपने हिसाब से स्टोरी चलाता है। देश में इस तरह का माहौल चल रहा है। राहुल गांधी शांति-सद्भाव का संदेश देने के लिए निकल चुके हैं।
Leave a Reply