पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ भारत सरकार के पांच साल के प्रतिबंध के बाद अब ट्विटर ने उसका ऑफिश्यिल ट्विटर एकाउंट बंद कर दिया है। वहीं, यह भी खुलासा होने लगा है कि पीएफआई के सक्रिय पदाधिकारी प्रतिबंधित संगठनों के पूर्व पदाधिकारी भी रहे हैं।
पीएफआई पर प्रतिबंध के बाद ट्विटर का ऑफिश्यिल एकाउंट बंद कर दिया गया है। इस ट्विटर हैंडल से पीएफआई अपनी गतिविधियों और विचारों को अपने फॉलोअर्स तक पहुंचता रहा था। इस संगठन के सक्रिय पदाधिकारियों के बारे में अब यह सामने आ रहा है कि वे प्रतिबंधित संगठनों के पूर्व पदाधिकारी भी रह चुके हैं जिनमें पूर्व अध्यक्ष अब्दुल रहिमन है जो स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया का सक्रिय सदस्य था।
Leave a Reply