रेलवे द्वारा त्योहारों की वजहसे पुणे से आने और जाने वालों की वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखकर झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से पुणे के बीच पांच अक्टूबर से छह-छह ट्रिप की साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी स्टेशनों पर रुकेगी।
झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन और पुणे के बीच गाड़ी संख्या 01922/01921 छह-छह ट्रिप साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 01922 विरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पांच अक्टूबर से नौ नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार को वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन से 12.50 बजे प्रस्थान कर, 15.35 बजे ललितपुर पहुँचेगी। पांच मिनिट के हाल्ट के बाद ललितपुर से रवाना होकर 16.40 बजे विदिशा, और शाम 17.30 बजे भोपाल पहुँचेगी। दस मिनिट के स्टापेज के बाद शाम 18.57 बजे होशंगाबाद, 19.25 बजे इटारसी पहुँचेगी और अगले दिन 11.35 बजे पुणे स्टेशन पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन छह अक्टूबर से दस नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को पुणे स्टेशन से 15.15 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 03.05 बजे इटारसी, 03.28 बजे होशंगाबाद, 04.50 बजे भोपाल, 05.40 बजे विदिशा, 07.05 बजे बीना पहुँचेगी।
कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 05 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 04 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 जनरेटर कार एवं 01 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोच रहेंगे।
गाड़ी के हाल्ट- रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में ललितपुर, बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, अहमदनगर एवं दौंड कॉर्ड लाइन स्टेशनों पर रुकेगी।
Leave a Reply