गरबा आयोजन पर नियंत्रण, बिना पहचान पत्र के नहीं दी जाएगी एंट्री

नवरात्र महोत्सव के दौरान पिछले दो दशक से गरबा आयोजनों की धूमधाम रहती है और इसमें हिंदू संगठनों द्वारा दूसरे समुदाय के लोगों के युवाओं के प्रवेश पर आपत्ति दर्ज की जाती रही है। इस बार भोपाल में जिला प्रशासन ने गरबा आयोजनों में बिना पहचान पत्र यानी आईडी प्रफू के किसी भी व्यक्ति को एंट्री देने पर प्रतिबंध लगा दिया है और इसके लिए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है।

भोपाल कलेक्टर ने गरबा आयोजनों को लेकर विशेष गाइड लाइन जारी की है जिसमें गरबा आयोजनों में हिस्सा लेने वालों के पहचान पत्र की अनिवार्यता की गई है। इसके लिए आयोजकों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे शहरों में नवरात्र के दौरान गरबा की धूमधाम रहती है और भोपाल में अभिव्यक्ति संस्था का गरबा सबसे आकर्षण का केंद्र होता है।
माधव बाल उद्यान में गरबा की तैयारी
माधव बाल उद्यान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरबे की तैयारी अंतिम चरण में है। इस वर्ष का आयोजन चिन्मय मिशन भोपाल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रमों की श्रंखला में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। इसके पश्चात गरबा आरती, अतिथियों का सम्मान, चिन्मय मिशन के कार्य एवं उद्देश्य, डांडिया एवं अंत में सभी के लिए ओपन गरबा एवं अंत में पुरस्कार वितरण के साथ लजीज फलाहार व्यंजनों एवं जूस का आनंद प्रस्तावित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today