पीएचक्यू ने जारी किए हिरासत में आए पीएफआई के 21 सदस्यों के नाम, जानिये कौन-कहां का है

मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने आज पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पदाकारियों और सक्रिय सदस्यों की तलाश में जिन आठ जिलों से 21 लोगों की हिरासत में लिया है, उनकी सूची जारी की है। इन लोगों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और उनके बयानों व उनसे पास मिलने वाली सामग्री के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय की अधिकृत विज्ञप्ति के मुताबिक प्रदेश के आठ जिलों में जिला पुलिस बल द्वारा कार्यवाही करते हुए पीएफआई के 21 पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों को हिरासत में लिया गया, हिरासत में लिये गए व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ उपरांत आए तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। विज्ञप्ति के मुताबिक जो लोग हिरासत में लिए गए हैं, उनकी सूची में:

अब्दुल रऊफ बेलिम निवासी इन्दौर (हाल मुकाम भोपाल ), अब्दुल सईद निवासी इन्दौर, तौसीफ छीपा निवासी इन्दौर, यूसुफ मोलानी निवासी इन्दौर, दानिश गौरी निवासी इन्दौर, मोह0 आजम नागौरी निवासी उज्जैन, आकिब खान निवासी उज्जैन, ईशाक खान निवासी उज्जैन, जुबेर अहमद निवासी उज्जैन, शाकिर निवासी शाजापुर, समीउल्ला खान निवासी शाजापुर, शहजाद बेग निवासी राजगढ, रईस कुरैशी निवासी सीका राजगड, शाहरूख ऊर्फ अब्दुर रहमान निवासी राजगढ़, मोहसिन कुरैशी निवासी गुना, मोह0 शमसाद निवासी श्योपुर, आजम इकबाल निवासी श्योपुर, इमरान तंवर निवासी नीमच, ख्वाजा हुसैन मंसूरी निवासी नीमच, साहिल खान निवासी नीमच और आशिक रंगरेज निवासी नीमच।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today