नवरात्रि पर्व के दौरान दुर्गा पंडालों और अन्य संस्थाओं द्वारा गरबा आयोजनों को लेकर शिवराज सरकार के एक और मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि गरबा देवी मां की स्तुति और पूजा अर्चना है। यह कोई मनोरंजन का साधन नहीं है। आयोजकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए और उसकी गरिमा को बनाए रखना चाहिए।
गरबा को लेकर पिछले दिनों शिवराज सरका की मंत्री उषा ठाकुूर ने भी कहा था कि गरबा आयोजनों में पहचान पत्र से प्रवेश दिया जाना चाहिए। सारंग ने शहर में लगने वाली मांस विक्रय की दुकानों को लेकर कहा कि नगर निगम को अवैध दुकानों को बंद कराना चाहिए और जो वैध दुकानें हैं, उनमें नियमों का पालन कराया जाए। खुले में मांस नहीं बेचने दिया जाए।
दिग्विजय की मानसिकता देश विरोधी
सारंग ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा पीएफआई की आरएसएस से तुलना करने पर कहा कि उनकी मानसिकता देश विरोधी है। वे वैमनस्यता की राजनीति को आगे बढ़ाते हैं। कांग्रेस को सारंग ने डूबता जहाज बताया।
Leave a Reply