राजस्थान में कांग्रेस संकट की स्थिति में आ गई है। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक विधायकों ने सचिन पायलट के सीएम बनने की मुहिम को झटका दिया है औऱ उन्होंने इस्तीफे की चेतावनी देकर पायलट की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विधायक दल की बैठक इस कारण निरस्त करने की जानकारी के बाद गहलोत समर्थक सीपी जोशी के निवास पर जुटे रहे. गहलोत एक एक विधायक से अजय माकन व् मलिक्कर्जुन खड़गे की मुलाकात की माँग पर अड़े रहे. इस पर सहमति बनने पर माकन व खड़गे की दिल्ली वापसी टली.
बताया जाता है कि गहलोत समर्थक कई विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को अपने पत्र सौंपे हैं जिनसे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी हैं। कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन भरने जा रहे गहलोत को मुख्यमंत्री पद छोड़ने की खबरों के चलते विधायकों ने स्पीकर को पत्र दिया है। गहलोत के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद कांग्रेस के मुख्य दावेदारों में सचिन पायलट का नाम है और इसको लेकर ही गहलोत समर्थक विरोध में खड़े हो गए हैं। हालांकि अभी गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष का नामांकन दाखिल करने की खबरें सुर्खियों में ही हैं और 30 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है। गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की स्थिति में उनके सीएम की कुर्सी से त्यागपत्र देने की परिस्थितियों को लेकर भी तभी कोई फैसला हो सकेगा।
Leave a Reply