प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से विलुप्त हुए चीतों के पुनर्विस्थापन के लिए नामीबिया से लाए गए चीतों का नामकरण करेंगे। इसके लिए उन्होंने आज मन की बात में सभी लोगों से नाम मंगाए हैं। मोदी अगले महीने एकबार फिर मध्य प्रदेश प्रवास पर उज्जैन आ रहे हैं और यह संभावना है कि चीतों के नामकरण की प्रक्रिया उनके अगले प्रदेश दौरे में पूरी हो जाएगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर के दिन नामीबिया से भारत चीते लाए गए थे जिनमें से तीन चीतों को बाड़ों में मोदी ने छोड़ा था। इसके बाद से उन चीतों की विशेष रूप से देखभाल की जा रही है और उनके आसपास किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। अभी इन चीतों को नामीबिया से लाने की प्रक्रिया के दौरान नाम दिया गया था लेकिन इनके हिंदुस्तानी नाम देने के लिए मोदी ने अब लोगों से नामों के सुझाव मांगे हैं।
Leave a Reply